19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

पुरी, गंगासागर और काशी की कराएगी यात्रा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Nov 08, 2023

16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

16 दिसंबर को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

इंदौर । देखों अपना देश की परिकल्पना पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालवन किया जा रहा है। इंदौर से दिसंबर को एक ट्रेन रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से होते हुए पुरी और फिर काशी होते हुए दिसंबर के अंत में वापस इंदौर आ जाएगी।

रेलवे से जारी कार्यक्रम के अनुसार इंदौर 16 दिसंबर को यह ट्रेन रवाना हो रही है। यात्री इंदौर के अलावा देवास, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर से सवार हो सकेंगे। यह ट्रेन 18 दिसबंर को पुरी पहुंच जाएगी। सडक़ मार्ग से यात्रियों को जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन करा कर इसी दिन यह ट्रेन कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगी। अगले दिन यहां पर पहुंच कर सडक़ मार्ग से यात्रियों को गंगा सागर ले जाया जाएगा। वहां पर यात्री विश्राम किया जाएगा। इसके बाद में जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 21 दिसंबर को पहुंचने के बाद में यहां पर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के बाद में वाराणसी के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अगले दिन वाराणसी में दर्शन के बाद में यह ट्रेन 23 को अयोध्या पहुंचेगी। वहां पर राम मंदिर में दर्शन करने के बाद में अगले दिन इंदौर के लिए रवाना हो जाएगी। 24 दिसंबर को यह ट्रेन वापस इंदौर आएगाी। इस यात्रा के दौरान गंगा सागर, वाराणसी और अयोध्या में सभी यात्रियों के लिए शेयङ्क्षरग के आधार पर नॉन एसी रूम उपलब्ध कराया जाएगा। आठ रात और 9 दिन की इस यात्रा के लिए इकोनॉमी श्रेणी के लिए 14 हजार 800 रुपए, स्टैंडर्ड में 23 हजार 400 और कंफर्ट श्रेणी 30 हजार 600 रुपए किराया देना होगा। इसमें ट्रेन का किराया, सडक़ मार्ग पर खर्च, आवास व्यवस्था और बीमा की रकम शामिल होगी।

पटना के लिए भी स्पेशल ट्रेन
लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो रही है। पटना के लिए दीपावली और छट पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। डॉ. आम्बेडकर नगर एवं पटना बीच इस ट्रेन का संचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। पटना के लिए गाड़ी में हमेशा ही भीड़ रहती है। छट पर्व के चलते यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है। इसी के चलते स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही थी। ट्रेन संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल, 9 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में हर गुरुवार को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी होते हुए शुक्रवार को की शाम को पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल 10 नवम्बर से 1 दिसम्बर को हर शुक्रवार को पटना से चलेगी। अगले दिन इंदौर पहुंचकर महू के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद- चंद्रावतीगंज, उज्जैन,मक्सी, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी, मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी कोच रहेंगे।