22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने बनाया खतरनाक आईलैंड, पानी तक नहीं, कैसे करेंगे सिंहस्थ का इंतजाम

नए प्लेटफॉर्म का डीआरएम ने किया दौरा, उसके बाद शुरू हुए नल

2 min read
Google source verification

image

Hussain Ali

Mar 10, 2016

इंदौर.

बुधवार को रतलाम मंडल के डीआरएम के प्रस्तावित दौरे के बावजूद पार्क रोड के नए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए निर्मित पीने के पानी के किसी नल में पानी नहीं आ रहा था। सुबह से छोटे बच्चे, बुजुर्ग के साथ ही रेलवे के कर्मचारी भी पानी के लिए तरस रहे थे। करीब 12.15 बजे जैसे ही डीआरएम मनोज शर्मा प्लेटफॉर्म पर आए, यात्रियों ने पानी नहीं होने की शिकायत की। इसके बाद रेलवे के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और नलों में पानी आने लगा।

डीआरएम ने दोनों नए प्लेटफॉर्म का दौरा कर यात्रियों को बुनियादी सुविधा नहीं मिलने पर खेद भी जताया और जल्द व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया। दोपहर में डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों के साथ लक्ष्मीबाई नगर, पार्क रोड प्लेटफॉर्म और मुख्य स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन से पार्सल ले जाने के लिए उचित रास्ता बनाने एवं रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।


कलेक्टर, कमिश्नर भी पहुंचे स्टेशन

दोपहर बाद संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर पी. नरहरि, डीआईजी संतोष कुमार सिंह व आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी भी रेलवे स्टेशन पहुंचे। डीआरएम के साथ एमआर-4 की जमीन, प्लेटफॉर्म की यातायात व पार्र्किंग व्यवस्था के साथ ही सिंहस्थ की तैयारियों लेकर भी चर्चा की।

मीडिया के प्रश्नों पर उखड़ेदौरे के बाद अव्यवस्थाओं से जुड़े प्रश्नों पर डीआरएम उखड़ गए। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है। उन्होंने नए प्लेटफॉर्म से एक नंबर तक बने पाथ-वे का भी निरीक्षण किया। अभी से उखड़ रही फर्शियां

पार्क रोड पर पांच मार्च से शुरू हुए रेलवे स्टेशन के दो नए प्लेटफॉर्म पर लगी फर्शियां अभी से उखड़ रही हैं। कई स्थानों पर दीवारों में दरारें उभर आई हैं। प्लेटफॉर्म शुरू करने की जल्दी में कई काम अधूरे पड़े हैं। प्लेटफार्म नंबर 6 पर जाने के लिए बनी सीढिय़ों की छत का काम यात्रियों की आवाजाही के बीच जारी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।


ये भी पढ़ें

image