इंदौर। बंगाल की खाड़ी से आए दक्षिण-पश्चिम मानसून से पूरा इंदौर तरबतर है। रविवार देर रात शहर के मध्य और पूर्वी शहर में जमकर बारिश हुई। पश्चिम क्षेत्र में भी पानी गिरा, लेकिन वह पूर्व और मध्य के मुकाबले करीब आधा ही था। इधर, सोमवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसकी पुष्टि बीते 30 घंटे के आंकड़ों से हो रही है, जिसमें पश्चिम के खाते में पौने तीन इंच बारिश है तो पूर्वी क्षेत्र का आंकड़ा सात इंच के आसपासपहुंच रहा है।