11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में जारी रहेगा बारिश का दौर

पूर्वी इंदौर में पश्चिम से दोगुनी झमाझम, जारी रहेगा दौर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 12, 2016

rain

rain


इंदौर। बंगाल की खाड़ी से आए दक्षिण-पश्चिम मानसून से पूरा इंदौर तरबतर है। रविवार देर रात शहर के मध्य और पूर्वी शहर में जमकर बारिश हुई। पश्चिम क्षेत्र में भी पानी गिरा, लेकिन वह पूर्व और मध्य के मुकाबले करीब आधा ही था। इधर, सोमवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसकी पुष्टि बीते 30 घंटे के आंकड़ों से हो रही है, जिसमें पश्चिम के खाते में पौने तीन इंच बारिश है तो पूर्वी क्षेत्र का आंकड़ा सात इंच के आसपासपहुंच रहा है।

रविवार रात को ही पौने दो से साढ़े तीन बजे तक शहर में झमाझम बरसात हुई। इससे पूर्व और पश्चिम के बीच बारिश के कुल आंकड़े में दोगुना का फर्क हो गया। पूर्वी और मध्य शहर में एक जून से अब तक 518 मिलीमीटर यानी 20.39 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पश्चिम में 286.1 मिलीमीटर अर्थात 11.26 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग भोपाल ने मंगलवार सुबह 8.30 बजे इंदौर में भारी बारिश, जबकि धार और देवास में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रमोद दुबे ने बताया कि 'उत्तर-पश्चिमी मप्र में चक्रवात बना है और ट्रफ लाइन (द्रोणिका) भी वहीं से गुजर रही है। उत्तर-पश्चिमी मप्र से मॉइशचर फीडिंग के कारण अच्छी बारिश की संभावना है।

आंकड़ों में बारिश (मिमी में)

क्षेत्रकुल बारिश तारीख (जुलाई की)
4 8 9 10 11
पूर्व 518 34.1 32.9 60.6 174.8 2
पश्चिम 286.1 26.6 23.7 60 43.8 26.2
(पूर्व के आंकड़े कृषि कॉलेज और पश्चिम के एयरपोर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हैं। आंकड़े मिमी में।)

ये भी पढ़ें

image