31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कोई मुझे क्या लूटेगा, मैं तो सबको लूटकर आ गई हूं…’ सोनम की मां के सपने पर बिफराईं राजा की मां

Raja Raghuwanshi murder case- ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलॉन्ग पुलिस तेजी से साक्ष्य जुटा रही है। केस ​की जांच के लिए बनी एसआइटी का एक दल इस समय इंदौर में हैं।

2 min read
Google source verification
raja case indore update

raja case indore update- image social media

Raja Raghuwanshi murder case- ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलॉन्ग पुलिस तेजी से साक्ष्य जुटा रही है। केस ​की जांच के लिए बनी एसआइटी का एक दल इस समय इंदौर में हैं। पुलिस के तीन अधिकारी सोनम रघुवंशी के घर पहुंचे हैं और उसके भाई, मां पिता व अन्य परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को एसआइटी के पुलिस अधिकारियों ने देवास नाका स्थित उस फ्लैट की सर्चिंग की जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। बाद में एसआइटी ने राजा रघुवंशी के घर जाकर उनके परिजनों से भी बयान लिए थे। इस बीच सोनम की मां के उस सपने का जिक्र भी हो रहा है जिसपर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने शक जाहिर किया था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार को सभी आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची और यहां के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इसमें पुलिस को मर्डर की पूरी तस्वीर क्लियर हो गई। बाद पूर्वी खासी हिल्स SP विवेक स्येम ने कहा कि तस्वीर अब साफ हो चुकी है, सोनम ने ही राजा पर हमला करने का इशारा किया था।

शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर में सर्चिंग और पूछताछ में जुटी है। अभी सोनम रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि राजा की मां उमा रघुवंशी, सोनम की मां और उस ड्राइवर की भूमिका पर शक जता चुकी हैं, जोकि कथित तौर पर सोनम को इंदौर से ले गया था।

सपने पर भी उठाए सवाल

शिलांग पुलिस के इंदौर दौरे के बीच एक सपने का जिक्र भी हो रहा है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम की मां के इस सपने का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि सोनम की मां ने उनसे कहा था कि, 'सोनम मेरे सपने में आई थी… जब मैंने उससे पूछा कि वह अकेली क्यों आई तो उसने कहा कि राजा बाद में आएगा…' सोनम की मां ने आगे का सपना बताते हुए कहा कि मैंने सोनम से पैसों और जेवर के बारे में पूछा… उससे कहा कि कि क्या सब लुट गया तो सोनम बोली…, ' मुझे कोई क्या लूटेगा, मैं तो सबको लूटकर आ गई हूं…'

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने सोनम की मां के कथित सपने पर संदेह जताया। उनका कहना था कि यह तथाकथित सपना हकीकत हो सकता है। उमा रघुवंशी के मुताबिक सोनम की मां का सपने वाला बयान उन दोनों के बीच वास्तव में हुई बातचीत का हिस्सा हो सकता है।

हत्या की योजना के संबंध में एक और अपडेट सामने आया

इस बीच राजा रघुवंशी की हत्या की योजना के संबंध में एक और अपडेट सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। करीब एक महीने पहले ही वह इंदौर के ही टीसीएस चौराहे के पास अवंती रेस्टोरेंट में राज और विशाल से मुलाकात कर चुकी थी। रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर के अनुसार तीनों आरोपी यहां एक-दो बार आए थे लेकिन उन्होंने क्या बातचीत की, इसका अंदाजा नहीं है।

Story Loader