
--राजीव गांधी को भी याद करने नहीं पहुंचे कांग्रेसी दावेदार
इंदौर.
शहर की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 25 से ज्यादा उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जो नेता पहुंचे थे, उनमें दावेदार ढूंढने पड़ रहे थे। कई विधानसभा से तो दावेदार पहुंचे ही नहीं। वहीं जो नेता पहुंचे थे वो भी धक्का-मुक्की कर रहे थे, जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं को माइक से ही सबको डांटना पड़ा।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी की जयंती के अवसर पर पिपल्यापाला स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस के नेता जुटे थे। इनमें प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, सहित कृपाशंकर शुक्ला, तुलसी सिलावट, राजेश चौकसे, अनिल यादव, सच सलूजा सहित कई नेता शामिल थे। कांग्रेस नेताओं के सामने भीड़ के साथ दावेदारी करने पहुंचने वाले एक भी नेता राजीव गांधी की प्रतिमा पर नहीं पहुंचे। एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस से आधा दर्जन से ज्यादा नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन एक भी नेता राजीव गांधी की प्रतिमा पर नहीं पहुंचा। इसी तरह से दो नंबर विधानसभा के दावेदार दोनों ही नेता गायब थे। वहीं, तीन नंबर से दावेदारी करने वाले अश्विन जोशी लगभग कार्यक्रम खत्म होने के समय पहुंचे। चार नंबर से दावेदारी करने वाले दोनों नेता सुरजीतसिंह चड्ढा और प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल दोनों ही यहां मौजूद थे। पांच नंबर से भी कांग्रेस में छह से ज्यादा दावेदार हैं, लेकिन यहां से भी गिनती के नेता ही पहुंचे। अरविंद बागड़ी जहां मौजूद थे, वहीं पंकज संघवी भी सबसे आखिरी में पहुंचे, जबकि राऊ विधायक और पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरे समय रहे। वहीं कांग्रेस पार्षद भी इस दौरान बमुश्किल ही नजर आए।
जब डांटना पड़ा कार्यकर्ताओं को
यहां राजीव प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा के लिए इकट्ठा हुए कांग्रेसी आगे खड़े होने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला नाराज हो गए। उन्होंने माइक से ही कांग्रेसियों को डपटना शुरू कर दिया कि कम से कम राजीव गांधी की जयंती पर उनके अनुशासन को ही सीख लो।
Published on:
20 Aug 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
