28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhool Chuk Maaf : राजकुमार-वामिका ने छप्पन पर बनाई जलेबी, बोले- ‘भूल चूक माफ’ करना

Bhool Chuk Maaf: अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी शनिवार को अपनी फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ का प्रमोशन करने शहर आए। दोनों छप्पन दुकान पहुंचे और फैंस के साथ मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
Rajkummar Rao new film Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf: अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी(Vamika Gabbi) शनिवार को अपनी फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ का प्रमोशन करने इंदौर आए। दोनों छप्पन दुकान पहुंचे और फैंस के साथ मुलाकात की। इस दौरान राजकुमार और वामिका ने अपने हाथों से जलेबी बनाई और कहा, ‘भूल चूक माफ’ करना। उन्होंने इंदौरी पोहे, शाही शिकंजी और शाही रसमलाई का स्वाद चखा। फिल्म(Bhool Chuk Maaf) के बारे में चर्चा करते हुए राजकुमार राव ने बताया, रात को चैन से सो पाता हूं, क्योंकि मैंने जो काम किया है, वो खुद की पसंद से ही किया और पूरी मेहनत से किया है। हरियाणा के अल्हड़पन और अंदाज ही मेरी एक्टिंग में दर्शकों को पसंद आता है।

देखें वीडियो


पत्रिका के सवालों के राजकुमार राव ने दिए मजेदार जवाब

Q. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड कब लक्ष्य बना?

A. हमेशा से एक सफल अभिनेता(Rajkumar Rao) बनना मेरी ख्वाहिश थी। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की। अवार्ड को लेकर सोचा नहीं था। जब बगैर सोचे कुछ मिलता है तो उसकी खुशी का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है।

Q. वास्तविकता से जुड़ी कहानियों में अब तक सबसे ज्यादा कारण क्या रहे?

A. ‘काई पोछे’ से लेकर ‘भूल चूक माफ’ तक लगभग सभी कहानियां वास्तविकता से मिलती हैं। ज्यादातर फिल्में छोटे शहरों और गांवों से जुड़ी हुई हैं। मुझे लोग इन जगहों से और स्वयं से कनेक्ट कर पाते हैं। इसलिए ‘शादी में जरूर आना’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई और अन्य फिल्में भी।

Q. बॉयोपिक ‘श्रीकांत’ के लिए किस प्रकार से तैयारी की थी?

A. श्रीकांत के विषय में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी। इसलिए मैं घंटों मैदान में बैठा रहता था और खेलते हुए लोगों के वीडियो बनाता था और फिर उन्हें देखकर समझता था। बहुत ही ज्यादा रिहर्सल और प्रैक्टिस के बाद उस रोल को निभा पाया।

Q. पारिवारिक कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के बाद एक्शन में क्या नया होगा?

A. कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फिल्में कॉमेडी ही की हैं। सभी फिल्में दर्शकों को पसंद भी आई हैं। अब जल्द ही मेरी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ में दर्शकों को एक्शन भी देखने को मिलेगा।