16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपाल मंदिर की खुदाई में मचा हड़कंप, जमीन से निकली ये रहस्यमयी चीज, चौंक गए कलेक्टर-कमिश्नर

बीच में अहिल्या माता की तस्वीर लगी है। तस्वीर के आसपास लाइनें ड्रा कर भारत में अहिल्याबाई के प्रभाव को दर्शाता है ...

2 min read
Google source verification
rajwada indore gopal mandir story

इंदौर. स्मार्ट सिटी योजना में शहर की एेतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। गोपाल मंदिर , राजबाड़ा और अन्य स्थानों पर चल रहे कार्यों को देखने पहुंचे संभागायुक्त तब चौंक गए, जब गोपाल मंदिर में रखे दस्तावेज में 1929 का नक्शा मिला। इसे देखा तो यह भारत का नक्शा था, जिसमें श्री अहिल्या प्रभाव के नाम से संपूर्ण भारत में देवी अहिल्या के कार्यों का विवरण दिया है।

संभागायुक्त संजय दुबे व निगमायुक्त मनीषसिंह मंदिर की पहली मंजिल स्थित कमरे को देख रहे थे। यहां खुदाई के दौरान मिला सामान रखा था। यहां रखे नक्शे को खोलकर देखा गया। संभागायुक्त ने बताया, यह भारत वर्ष का नक्शा है। बीच में अहिल्या माता की तस्वीर लगी है। तस्वीर के आसपास लाइनें ड्रा कर भारत में अहिल्याबाई के प्रभाव को दर्शाता है। यह ऐतिहासिक नक्शा (1766-1929) के बीच होलकरकालीन स्थिति दर्शा रहा है। इससे प्रतीत होता है, होलकर साम्राज्य का विस्तार केदारनाथ-बद्रीनाथ से गुजरात, बिहार, कन्याकुमारी तक था। इसे 1929 में अंग्रेज इंजीनियर ने बनाया था। इसे ग्लास फ्रेम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसे मंदिर में बनने वाले म्यूजियम में रखा जाएगा।

दिल्ली की तर्ज पर इंदौर बनेगा एयरोसिटी
इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट के सामने की २८ एकड़ जमीन का आवंटन फरवरी अंत तक हो जाएगा। एयरपोर्ट का विकास व विस्तार दो चरणों में होगा। इसमें मास्टर प्लान 2050 के तहत दिल्ली की तर्ज पर इंदौर एयरोसिटी बनेगा। देश के बड़े एयरपोर्ट की सूची में इंदौर शामिल हो जाएगा।

28 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर, बजट होटल, विमानतल के लिए दो प्रवेश व दो निकास के अलावा मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। मुख्य भवन के बाहर देवी अहिल्या प्रतिमा स्थापित होगी।

एयरपोर्ट के विस्तार व विकास को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित निवास पर बैठक ली। इसमें कलेक्टर निशांत वरवड़े, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा, कार्यकारी निदेशक (आर्किटेक्चर) एस. बिश्वास, एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, स्पीकर के प्रमुख सचिव सुनील तांतेड़ मौजूद रहे। कलेक्टर और एएआई चेयरमैन ने ताई को एयरपोर्ट में भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। ताई ने राज्य शासन से जमीन लेने पर सहमति जताई। कलेक्टर वरवड़े ने बताया, वे शनिवार को ही कैबिनेट के लिए नोट भोपाल भेज देंगे। संभवत: फरवरी अंत तक जमीन हस्तातंरण कर दिया जाएगा।