
Raksha Bandhan 2023 : यहां सज गया राज्य का सबसे बड़ा राखी बाजार, वेरायटी कर देगी हैरान
Raksha Bandhan 2023 : यहां सज गया राज्य का सबसे बड़ी राखी बाजार, वेरायटी करक्षाबंधन को लेकर देशभर में बाजार सज चुके हैं। एक तरफ बहने राखियां खरीदती दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहनों के लिए कोई न कोई उपहार ले रहे हैं। वैसे तो मध्य प्रदेश के सभी शहरों और इलाकों में भव्य राखी बाजार सज चुके हैं, लेकिन आर्थिक शहर इंदौर के राखी बाजार को प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। यहां के बाजारों की रंगत प्रदेशभर में आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि, इंदौर में राखी और इससे जुड़ी सामग्री का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां से रोजाना करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। यहीं से प्रदेश के साथ साथ आसपास के राज्यों में भी राखी की थोक सप्लाई की जा रही है। इसके लिए दो-तीन माह पहले से इंदौर के सैकड़ों घरों में राखी बनना शुरू हो जाती हैं।
आर्थिक आनंद भी दे जाता है त्योहार
शहर के रानीपुरा इलाके के नजदीक नई बागड़ थोक इलाके से हजारों महिलाएं राखी के धागे, गादी, बैज, पैंडल आदि थोक में खरीदकर ले जाती हैं और घरों में रहकर ही राखी बनाती हैं। इन बनी हुई राखियों को वे थोक दुकानदार को बेचती हैं। इस तरह यह पर्व इंदौर के हजारों घरों में आर्थिक आनंद और उल्लास भी दे जाता है। इन दिनों इस पर्व के लिए बाजार में जो सज-धज है, वो देखने योग्य हैं। बाजारों की इस तरह से सजाया गया है कि, मानों जैसे ये भी बहना का स्वागत कर रहे हैं।
दोगुना हुआ त्योहार का उत्साह
भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के लिए शहर के तमाम बाजार सजधज कर तैयार हैं। इस बार यह त्योहार 30 और 31 अगस्त यानी दो दिन मनाया जाएगा। इसी के चलते शहरवासियों में इस बार दोगुना उत्साह भी देखा जा रहा है। राखी के बाजार में समय के साथ विविध पैटर्न और डिजाइनों की बहुतायत हो गई है। इंदौर में राखी निर्माण के साथ ही देश-प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भी यहां थोक भाव में राखियां बिकने आती हैं।
25 पैसे से 125 रूपए यहां राखी का थोक दाम
इंदौर के थोक बाजार से ये राखियां मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों के अलावा देश के अलग अलग राज्यों से यहां के बाजार तक पहुंचती हैं। यही वजह है कि, रक्षाबंधन से पहले बड़ी संख्या में बाहर से व्यापारियों का यहां आना शुरू हो जाता है। हमारे इंदौर में राखी का थोक बाजार 20 करोड़ रुपए से भी अधिक का होता है, जबकि अन्य सामग्री मिलाकर ये बाजार 50 करोड़ रुपए से भी आगे निकल जाता है। हर बार की तरह इस बार भी राखी की हजारों डिजाइन शहर के बाजारों में आ चुके हैं। थोक बाजार में राखियों का दाम 25 पैसे से लेकर 125 रुपये तक है। डिजाइनों और मटेरियल के हिसाब से यह दाम तय होते हैं।
नग वाली राखियों का ज्यादा चलन
थोक कारोबारियों के अनुसार रिटेल ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली राखियों में रेशम और डायमंड वाली मेटल की राखियों का नंबर आता है। कारोबारियों के मुताबिक थोक बाजार में सबसे सस्ती राखियों के दाम 25 पैसे प्रति नग से शुरू होते हैं, जबकि सबसे महंगी राखी के दाम 125 रुपये प्रति नग तक जाते हैं। चांदी या सोने के काम वाली राखी के दाम वजन के हिसाब से तय होते हैं। ये राखियां मांग के आदार पर भी बनाई जाती हैं। जरी और रेशम की राखियां तो हर ग्राहक खरीदता है, लेकिन नए दौर में नग वाली राखियों का चलन ज्यादा है।
टैक्स फ्री होने का लाभ
नई एकीकृत कर प्रणाली जीएसटी लागू होने का असर रक्षाबंधन पर नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह ये है कि, राखी को टैक्स फ्री श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में राखी के बाजार में न तो सरकारी हस्तक्षेप है और ना ही किसी कार्रवाई का डर। इसलिए बाजार के व्यापारी भी खुलकर व्यापार कर रहे हैं।
इन सामान की बिक्री सबसे ज्यादा
बीते वर्षों से कपल राखियां और चूड़ा राखियों की बिक्री बढ़ने लगी है। बच्चों की राखियां हमेशा की तरह मांग में रहती हैं। समय के साथ टेडी बियर और कार्टून कैरेक्टर बदलते रहते हैं। रक्षाबंधन पर राखी के अलावा अन्य सामग्री जैसे नारियल, रुमाल, मिठाई आदि का भी करोड़ों का व्यापार होता है।
इंदौर में इन शहरों की राखियों का ट्रेंड
- जयपुर : चूड़ा राखी लूंबा, जरी राखी
- कोलकाता : जरदोसी, रेशम और चंदन की राखी
- हैदराबाद : मिनी जरदोसी (बारीक जरदोसी) के काम वाली राखी
- सूरत व राजकोट : डायमंड (नग), मेटल और चांदी राखी, नारियल के लिए कंदौरा
- दिल्ली व कोलकाता : बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और लाइट-म्यूजिक वाली राखी
- मुंबई : रिंग डोरी, कास्टिंग मेटल की राखी
Updated on:
29 Aug 2023 03:15 pm
Published on:
29 Aug 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
