
Indore News : रंगपंचमी कल...गेर मार्ग और आसपास 7 घंटे रहेगी बत्ती गुल
इंदौर. कल रंगपंचमी पर रंगारंग गेर निकलेगी। इस दौरान गेर मार्ग और आसपास के क्षेत्र में 7 घंटे तक बत्ती गुल की जाएगी, ताकि ट्रांसफॉर्मर व बिजली लाइनों पर पानी सहित कपड़े आदि फेंकने से फाल्ट होने और करंट फैलने जैसी घटनाएं नहीं हों। साथ ही लोग सुरक्षित रहें। पश्चिम शहर संभाग के 10 फीडर से सप्लाय बंद होगी। इन फीडर से जुड़ी 50 से ज्यादा जगहों पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।
एक तरफ शहर में जहां घोषित और अघोषित कटौती हो रही है, वहीं कल पश्चिम शहर संभाग में 11 केवी के 10 फीडर से बिजली सप्लाय बंद की जाएगी। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के चलते पीपली बाजार, नंदलालपुरा, शिव विलास पैलेस, हेमिल्टन रोड, एमटीसी, गोराकुंड, यशंवत रोड, बजाजखाना और कृष्णपुरा छत्री फीडर से सप्लाय बंद होगी। इसके चलते इन फीडर से जुड़े राम लक्क्ष्मण बाजार, इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर रोड, अटाला बाजार, नाकोड़ा टावर, नंदलालपुरा सब्जी मंडी, कृष्णपुरा छत्री, जीपीएच, भोई मोहल्ला, स्मृति टॉकिज, अहिल्यापुरा, टेलीफोन एक्सटेंशन, जूना रिसाला और छीपा बाखल आदि क्षेत्र में कटौती होगी।
इसी तरह इंदौर परस्पर बैंक, गणेश केप मार्ट रोड, निहालपुरा, खजूरी बाजार मेन रोड, बड़ा सराफा, कंचन बाई धर्मशाला, कल्याण पैलेस, मुकेरीपुरा, हुमकचंद मार्ग, कांच मंदिर रोड, सीतलमाता बाजार मजदूर चौक, ङ्क्षजसी हाट मैदान, टीबी हॉस्पिटल, महंत कॉम्पलेक्स, तम्बोली बाखल, केनरा बैंक, गोराकुंड चौराहा, जूना पीठा, फुलमंडी, कानूनगो बाखल, सालवी बाखल, सिंध कराची, धान गली, गीताजंली अपार्टमेंट और आगरा होटल आदि क्षेत्र में बत्ती गुल होगी। बम्बई बाजार, बजाज खाना चौक, बोहरा बाखल, जमातखाना, सराफा थाना, शकर बाजार, मंगल सदन, कबूतरखाना, पंढरीनाथ, रेशम वाली गली और नंदलालपुरा मेन रोड की भी बिजली बंद की जाएगी। इधर, बिजली अफसरों का कहना है कि गेर निकलने के चलते कटौती अवधि बढ़ाने के साथ घटाई भी जा सकती है।
तैनात रहेंगे 10 इंजीनियर सहित 60 कर्मचारी
गेर निकलने के दौरान बड़ा गणपति चौराहा से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक पांच ग्रिड पर विशेष तौर पर पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनकी संख्या 50 रहेगी और 10 इंजीनियर भी तैनात रहेंगे। बिजली वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा का कहना है कि रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर प्रभावी तैयारी की गई है। एमजी रोड पर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया है। गेर जहां से भी गुजरेगी, वहां सुरक्षा कारणों से क्रमबद्ध रूप से ट्रांसफॉर्मरों से बिजली बंद की जाएगी, ताकि करंट लगने की स्थिति न बने। इसके अलावा गेर मार्ग पर 10 स्थानों पर बिजली कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बजाजखाना ग्रिड में अस्थाई कंट्रोल रूम रहेगा।
राजबाड़ा आधा, गोपाल मंदिर पूरा परदे में
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा और गोपाल मंदिर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया गया है। कल रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के दौरान उडऩे वाली गुलाल और रंग मिले पानी से ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को बचाने के लिए बड़ी-बड़ी तिरपाल से ढकना शुरू किया गया। गोपाल मंदिर को पूरी तरह ढक दिया गया है। गोपाल मंदिर रोड की तरफ राजबाड़ा को भी पूरी तरह ढका है, लेकिन राजबाड़ा को सामने से और खजूरी बाजार जाने वाले रोड की तरफ के हिस्से को अभी नहीं ढका है। इसको लेकर जब स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि राजबाड़ा को सामने से और खजूरी बाजार जाने वाले रोड की तरफ के हिस्से को आज ढका जाएगा। गेर व फाग संचालकों से आग्रह किया गया है कि दोनों धरोहरों की तरफ पिचकारी व रंग की मिसाइल न चलाएं। हालांकि मार्ग की बिल्डिगों पर भी तिरपाल लगाने का काम शुरू हो गया है, ताकि रंग से बची रहें।
Published on:
11 Mar 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
