
महू. छह माह पहले गुमशुदा हुए युवक युवती के कंकाल बामनिया कुंड में मिले हैं। ग्रामीण को पत्थर के नीचे दबे कंकाल मिले तो पुलिस तक मामला पहुंचा। पता चला है कि युवक और युवती महू तहसील के ही रहने वाले हैं। बडग़ोंदा पुलिस ने मामले में कुछ आरोपितों को पकड़ा है।
जानकारी अनुसार बामनिया कुंड में घुमने श्रेया ज्योति (कोदरिया) व हिमांशु सेन (महूगांव) आए। बताया जा रहा है कि ये दोोनों यहां घूमने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान चार लड़कों ने दोनों को बंधक बना लिया और युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
खुद को बचाने के लिए वह कुंड के अंदर कूद गई। इसके बाद आरोपियों ने युवक को भी कुंड में फेंक दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आड़ा पहाड़ इलाके के निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से एक युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चारों युवक मेहंदी कुंड और बामनिया कुंड इलाके में घूमने आने वाले युवक-युवतियों के साथ लूटपाट करते थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने पांच लड़के और दो लड़कियों के साथ लूटपाट की वारदात करना बताया है।
इंदौर के आसपास के पर्यटक स्थल भी हैं खतरनाक
इंदौर के आसपास के पर्यटक स्थलों पर भी इस तरह की वारदातें होती रही हैं। इंदौर के पास स्थित कजलीगढ़ में कुछ साल पहले इसी तरह की घटना सामने आई थी। वहां से पकड़ाई गैंग ने कई लड़कियों से दुष्कर्म और लूट पाट की बात कबूली थी। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है और अब पुलिस इन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रही है।
कड़ी सुरक्षा की तैयारी
पर्यटन स्थलों पर हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की तैयारी कर ली है। इंदौर के आसपास मौजूद लोकप्रिय पर्यटक स्थल जैसे चोरल और तिंछा फॉल पर तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी कर दी गई है। हालांकि उन स्थानों पर अभी भी हादसे सामने आ रहे हैं जो शहर से बहुत दूर दूरदराज के इलाकों में हैं या फिर शहर के घने जंगलों में बने हुए हैं।
Published on:
01 May 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
