21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला डॉक्टर से रेप कर बनाए वीडियो, 17 लाख भी ठगे, पुलिस ने दी दबिश

महिला डॉक्टर से रेप कर बनाए वीडियो, 17 लाख भी ठगे, पुलिस ने दी दबिश

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 10, 2019

rape

महिला डॉक्टर से रेप कर बनाए वीडियो, 17 लाख भी ठगे, पुलिस ने दी दबिश

इंदौर. देवास में पदस्थ एक सरकारी महिला डॉक्टर के साथ शादियां करवाने वाली साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जुड़े एक व्यक्ति ने बलात्कार किया और 17 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। इस मामले में अजाक थाने में आरोपित और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार, एससी एसटी एक्ट, धमकाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में अब तक आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पुलिस आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि आरोपित विजय कुमार यादव ग्राम भेरा पट्टी दरभंगा विहार से महिला डॉक्टर की दोस्ती एक शादी वाली वेबसाइट के जरिए हुई थी। महिला ने बताया कि दो साल पहले हम मिले जब विजय ने इंदौर व भोपाल में लोको पायलेट कि ट्रेनिंग लेना बताया। इस बीच वह पिछले दो साल में कई बार मिला और अलग-अलग कारणों से मुझसे अब तक १७ लाख रुपए ले चुका है। उसने मेरे साथ शादी का झांसा देकर कुकृत्य भी किया। जब मुझे विजय की सच्चाई के बारे में पता लगा तो उसका भाई राम बाबू यादव भी मुझे धमकाने लगा। कहना था कि हमारे पास उसके कई फोटो और वीडियो है। अगर किसी को बताया तो सब इंटरनेट पर डाल देंगे।

पीडि़त महिला आयुर्वेद की सरकारी डॉक्टर है जो देवास में पदस्थ हैं। महिला ने बताया कि विजय ने पिछले दिनों सरवटे बस स्टैंड की एक होटल में गलत काम किया। महिला ने आरोपितों के जो जो ठिकाने बताए पुलिस उसी आधार पर जांच कर रही है, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस को शक है कि आरोपित कहीं लंबे निकल गए हैं, जिसके चलते पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उनकी पहचान करने में लगी है।