
इंदौर. शहर में लोगों की आवास समस्या हल करने के लिए प्रशासन व नगर निगम मिल कर फ्लैट उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगामी तीन साल में ६६ हजार फ्लैट बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें ५३ हजार फ्लैट के प्रोजेक्ट को मंजूर हो चुके हैं। आगामी १५ मई से १७ हजार यूनिट के निर्माण पर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने नगर निगम को विभिन्न क्षेत्रों में जमीन उपलब्ध करवाई है। यह फ्लैट बाजार मूल्य से २५ प्रतिशत सस्ते होंगे।
पिछले चार वर्षों से कागजों पर तैयार हो रही शहरी आवास योजना जल्द ही आकार लेने लगेगी। प्रशासन व नगर निगम के बीच हुइ बैठक में इन प्रोजेक्ट के तहत जमीन आवंटन को ले कर सहमति बन गई है। आगामी १५ मई से इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। इसमें १७ हजार से अधिक फ्लैट आने वाले २ साल में तैयार हो जाएंगे। कलेक्टर निशांत वरवड़े के अनुसार सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इनके लिए शहर के आसपास एेसे इलाकों में सरकारी या नजूल की जमीनें तलाशी जा रही हैं, जहां सुगम पहुंच मार्ग हो और इनके बनने के बाद आबादी क्षेत्र विकसित हो सकें। इन फ्लैट्स का आवंटन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जाएगा। इनकी कीमत लोकेशन के आधार पर तय की जाएगी, लेकिन उस क्षेत्र के बाजार मूल्य से २५ प्रतिशत सस्ती होगी। इसके अलावा इन पर क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना का भी लाभ मिलेगा।
इन लोगों को हो सकेगा आवंटन
- फ्लैट्स के लिए तीन आय वर्ग के लोगों को आवंटित किए जाएंगे।
- तीन लाख रुपए सालाना। आय वर्ग में इडब्ल्यूएस श्रेणी रहेगी।
- तीन से छ लाख रुपए सालाना। आयवर्ग को शहरी कमजोर वर्ग की श्रेणी में रखा गया है।
- छ से नौ लाख रुपए सालाना, आय वर्ग को अन्य-सामान्य श्रेणी में रखा गया है।
यहां लेंगे आकार
आवास योजना के लिए बायपास, कनाडिया रोड, बिचौली हप्सी, निहालपुर मुंडी, राउ, माचला, बडिया कीमा, भूरी टेकरी, बड़ा बांगड़दा, देवास नाका में प्रशासन ने जमीन का
आवंटन किया है।
1-2-3 बीएचके के होंगे फ्लैट
जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा डिजाइन किए गए फ्लैट वर्तमान में निजी डेवलपर्स द्वारा बनाए जा रहे फ्लैट की तरह ही होंगे। तीन श्रेणी इडब्ल्यूएस, शहरी कमजोर वर्ग और शहरी मिडिल और अपर मिडिल क्लास श्रेणी के फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। १-२-३ बीएचके के इन फ्लैट्स का आकार भी एक परिवार के लिए पर्याप्त रहेगा। इडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट्स में डायनिंग कम ड्राईंग हॉल, कीचन, बेडरूम, बालकनी व अटैच सुविधा होगी। इसी तरह अन्य श्रेणी के लिए डिजाइन बनाई गई है। इनकी गुणवत्ता व सुविधा भी निजी डेवलपर्स की तरह ही होगी।
Published on:
30 Apr 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
