इंदौर. पुलक महिला जागृति मंच ने क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। अधिवेशन में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों व समाज ट्रस्टी द्वारा अलग-अलग शहरों से आने वाली पुलक महिला जागृति मंचों की शाखाओं को वर्षभर किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रदीप बडज़ात्या व होलास सोनी ने बताया कि अधिवेशन में इंदौर में होने जा रहे कई विशेष कार्यों की घोषणा भी की गई। पुलक मंच की विभिन्न शाखाओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मानसी गोधा, डॉ. रूपल पहाड़िया, उन्नित झांझरी, रोशन जैन, सुरभि जैन, प्रदीप जैन एटा शामिल हुए।