25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो सिम प्रयोग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जियो ने लॉन्च किया नवरात्रि धमाका ऑफर

रिलायंस जीयो पिछले कुछ समय से लगातार धमाकेदार प्लान पेश करता आ रहा है ...

4 min read
Google source verification
reliance jio

reliance jio

इंदौर. रिलायंस जियो ने इंदौर में नवरात्रि के लिए धमाकेदार ऑफर लांच किया है। इस ऑफर के बाद जियो के इंदौर सेंटर्स पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ऑफर के अंतर्गत इंदौर के लोगों को 8 महीने तक मुफ्त में 4 जी डाटा मिल रहा है। इसकी घोषणा होते ही इंदौर के लोग जियो के सेंटर्स पर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं और ऑफर का पूरा फायदा भी ले रहे हैं। रिलायंस जियो के इस ऑफर की मानें तो यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा।

इंदौर में बढ़ जाएंगे जियो के यूजर्स
इंदौर में जियो के 1 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस ऑफर्स के बाद जियो यूजर्स की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलेगा।

इंदौर में जियो की वजह से हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इंदौर में जियो की वजह से खूब हंगामा हुआ था। जियो के लांच होने के कुछ दिन बाद ही कुछ संगठनों ने ओप्पो और वीवो के सेंटर्स को तोड़ फोड़ दिया था। इन लोगों का कहना था कि देश के लोगों को देश की कंपनियों का उपयोग करना चाहिए न कि विदेशी कंपनियों का। ये लोग चीन की कंपनियों का विरोध कर रहे थे और इसी वजह से इन्होंने रिलायंस के सबसे तगड़े प्रतिद्वंद्वी ओप्पो और वीवो के सेंटर्स को तोड़ दिया था।

खबर सुनते ही इंदौरवासियों में जियो रिचार्ज की भीड़ रिलायंस जियो स्टोर में उमड़ पड़ी है। सभी जगह जियोफाई लेने की होड़ मची है वहीं स्टोर्स में कमी आ गई है जियोफाई डिवाइस की। इंदौर में यशवंत निवास रोड के रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी में तो सुबह से लाइन लगी है।

इंदौर में यशवंत निवास रोड के रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी के जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जियो कंपनी हर अवसर पर कुछ न कुछ नए ऑफर्स लेकर आता है। जिससे स्टोर्स में भीड़ी लगी ही रहती है। अभी नवरात्रि से ठीक एक नि पहले ही जियोफाई के ऑफर ने इंदौर के लोगों को स्टोर्स के आगे खड़ा कर दिया है। वहीं स्टोर्स में जियोफाई नहीं मिल रहा है, उसकी शोर्टेज हो चुकी है।

जितेंद्र वर्मा बताते हैं कि जियो के ऑफर्स का कोई तोड़ नहीं है। इसके ऑफर्स आते ही स्टोर्स पर भीड़ लग जाती है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में जियो जो ऑफर लाई है उसकी वजह से स्टोर्स पर अच्छी खासी भीड़ है। इन ऑफर्स की वजह से स्टोर्स पर पहले की तुलना में अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवाने भी आ रहे हैं।

इंदौर में यशवंत निवास रोड के रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी में उमड़ी भीड़।

ये रहे ऑफर्स
रिपोट्र्स की मानें तो जियो का यह ऑफर जियोफाई (JioFi) डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है। JioFi डिवाइस खरीदने वाले ग्राहक को कुल 3595 रुपये का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि JioFi डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है।

कैसे मिलेगा जियो यूजर्स को फायदा
जो यूजर JioFi खरीदेंगे, उन्हें जियो वाउचर देगा। इस वाउचर की कीमत 2300 रुपये होगी। इसके अतिरिक्त 1295 रुपये का इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। जियो यूजर्स इन वाउचर्स का इस्तेमाल पेटीएम, रिलायंस डिजिटल आदि में कर सकते हैं। इसके आलावा आपको बता दें कि हाल ही में Eed me 5 के साथ Reliance Jio जियो एक और शानदार ऑफर लेकर आया है। Reliance Jio इस फोन पर 2200 रुपये का कैशबैक दे रहा है। छ्वद्बश का यह कैशबैक 5,799 से लेकर 7,999 रुपये के रेडमी 5 फोन पर मिल रह है।

जियो ने बढ़ा दी है इस ऑफर की डेट
Jio cashback offer last date: Reliance Jio ने अपने मोर देन 100 पर्सेंट कैशबैक' ऑफर की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इससे पहले छ्वद्बश Jio cashback offer की अंतिम तारीख 15 मार्च थी। Reliance Jio ने एक मार्च को इस ऑफर की डेट को 15 मार्च तक बढ़ा दिया था। अबJio cashback offer को 31 मार्च, 18 तक बढ़ा दिया गया है। jio की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर इस ऑफर की जानकारी दी गई है।

Reliance Jio के इस कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को 700 रुपये तक का कैशबैक का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है। जियो कैशबैक ऑफर में जो जियो यूजर 398 या फिर इससे अधिक का रिचार्ज कराता है, उसे 400 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा 300 रुपये का कैशबैक वॉलेट में दिया जाएगा।

जियो कैशबैक ऑफर के तहत जो वाउचर जियो यूजर्स को दिए जाएंगे, उसके एक वाचउर की कीमत 50 रुपये होगी। इस तरह के आठ वाचउर जियो यूजर्स को मिलेंगे। इस तरह से इसकी कुल कीमत 400 रुपये हो जाएगी। जियो यूजर्स इन वाचउर का लाभ अगले रिचार्ज पर jio एप के जरिए से रिचार्ज करा के उठा सकते हैं। अगली स्लाइड में जानिए, किन वॉलेट्स में मिल रहा है जियो कैशबैक ऑफर का कैशबैक

इन वॉलेट्स में मिलेगा जियो कैशबैक ऑफर का फायदा
जियो कैशबैक ऑफर के अनुसार, जिन वॉलेट्स पर इस ऑफर का फायदा मिल रहा है, उनमें मोबीक्विक, पेटीएम, अमेजन पे, फ्री रिचार्ज, फोन पे आदि शामिल हैं। मोबीक्विक पर सबसे अधिक 300 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। वहीं, पेटीएम पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।