
इंदौर घूमने आ रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं, स्टेशन से ही मिल जाएगी किराए की बाइक
इंदौर. एआइसीटीएसएल सिटी बस, डिजिटल बस, साइकिल सेवा के बाद रेंटल टू व्हीलर भी शुरू करने वाली है। यह निर्णय दीर्घकालीन लोक परिवहन (सस्टेनेबल डेवलपमेंट) सेवा के तहत सुझावों के लिए की गई बैठक में लिया गया। बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआइसीटीएसएल) की प्रबंध निदेशक व निगमायुक्त हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सिटी बस सभागार में बैठक हुई। इसमें आइआइटी इंदौर, डब्लूआरआइ इंडिया, सीआइआइ नई दिल्ली, पीडब्ल्यूसी भोपाल, यूएमटीसी नई दिल्ली के अधिकारी मौजूद थे।
साइकिलों की संख्या बढ़ेगी
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में एआइसीटीएसएल के माध्यम से 1550 साइकिलें संचालित की जा रही हैं। पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इनकी संख्या में वृद्धि की जाएगी। 2 हजार के आसपास साइकिलों की संख्या की जाएगी।
रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड से मिलेगी रेंटल टू व्हीलर
पायलट प्रोजेक्ट के तहत एआइसीटीएसएल अपने परिसर से 15 आइ राइड (रेंटल टू व्हीलर) का संचालन कर रहा है। जल्द ही शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी इस प्रकार की सुविधा शुरू की जाएगी।
धार्मिक-रमणीय स्थलों के लिए बसें
शहर के आसपास के जिलों सहित विभिन्न राज्यों में बसों का संचालन एआइसीटीएसएल द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही विभिन्न धार्मिक और रमणीय स्थलों का क्लस्टर बनाकर बसों का संचालन किया जाएगा। उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर जैसे क्षेत्र को विशेष रूट बनाकर शामिल किए जाएंगे।
सिटी बसों को भी किया जाएगा डिजिटल
वर्तमान में एआइसीटीएसएल 5 डिजिटल बसों का संचालन कर रहा है। आने वाले समय में आइबसों के साथ ही सिटी बसों को भी डिजिटल किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, मोबाइल एप्लीकेशन, एडवरटाइजमेंट और ब्रांडिंग स्थानों के विषय में भी सुझाव आए।
Published on:
15 Jun 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
