दो दिनों से पंचकुइया के नाले के दलदल में फंसी गाय को आज हुकमचंद कालोनी के रहवासियों ने रेस्क्यू कर निकाला। रहवासियों ने कल पुरे दिन नगर निगम के जिम्मेदारों के साथ विधायक और पार्षद को फोन लगाए लेकिन किसी ने सुध नहीं लीं। आख़िरकार आज सुबह रहवासी ही दल दल में उतरे और रेस्क्यू कर गाय को निकाला। इस स्थान पर पूर्व में भी लोग डूब कर मर चुके हैं।