5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की नौकरी में 33 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी देने की योजना

शहर में गरीबों को खाना देने के लिए फिक्की फ्लो लगाएगा फूड एटीएम, सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Apr 15, 2018

shviraj indore news

- प्रदेश सरकार का फोकस अब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने पर

इंदौर.
शहर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना देने के लिए महिलाओं के विकास के लिए काम करने वाली संस्था फिक्की फ्लो फूड एटीएम लगाएगी। इस एटीएम को संचालित करने के लिए अन्य संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। शनिवार को लाभ मंडपम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फूड एटीएम का उद्घाटन किया। यह एटीएम शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाने की योजना है। इन एटीएम का नाम तृप्ति होगाष चौहान ने महिलाओं की संस्था द्वारा उठाए गए इस कदम की सरहान करते हुए कहा, मैं जब मुख्यमंत्री बना थ तब से मेरा पहला लक्ष्य महिला सशक्तीकरण रहा है। लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान योजना सहित प्रदेश की बच्चियों की शिक्षा और स्वास्थ से जुड़ी योजनाओं के माध्यम यह लक्ष्य हासिल भी किया है, अब हमारा लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का है। लगातार इसके लिए प्रयास चल रहे हैं कुछ योजनाएं भी तैयार हैं जो जल्द ही लागू की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच महिलाओं का सम्मान किया।

पुलिस में ३३ प्रतिशत महिलओं की होगी नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा पहले हमने प्रदेश के विभिन्न चुनाव में ५० प्रतिशत महिलाओं को लड़ाने का आरक्षण किया था, जिसका फायदा मिल रहा है। आज हमारी प्रदेश सरकार में ५६ प्रतिशत महिलाएं जो मजबूती से सरकार चला रही है। हमारा अगले लक्ष्य पुलिस की नौकरीमें ३३ प्रतिशत महिलाओं को नियुक्ति देने का है। शुरुआत में मेंरे इस विचार का विरोध है कि महिलाएं यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकेंगी, लेकिन मुझे पुरी उम्मीद है कि वर्दी पहनकर जब हमारी महिलाएं नौकरी करेंगी तो अपराीधियों के छाती छलनी करने में उनके हाथ नहीं डगमगाएंगे। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना के तहत २८ लाख भांजिया रजिस्टर्ड है जिन्हें २१ साल की उम्र में १ लाख १८ हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने के लिए हमारी सरकार ने विधेयक बनाकर राष्ट्रपति को भेजा है, मप्र पहला राज्य है जिसने यह प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरान महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, राजेश सोनकर, संभागायुक्त संजय दुबे, एडीजी अजय शर्मा, कलेक्टर निशांत वरवड़े, डीआईजी हरिनारायणा चारी मिश्र सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंजूषा जोहरी ने किया व आभार नेहा मित्तल ने माना।