27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नपूर्णा के रहवासी मिले एसडीएम से, विजय नगर में सत्याग्रह जारी

प्रदेश भी क्यों न हो शराब मुक्त

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Apr 13, 2019

इंदौर. केशरबाग से अन्नपूर्णा तालाब के पीछे शिफ्ट की जा रही शराब दुकान और विजय नगर की शराब दुकान को लेकर रहवासियों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। अन्नपूर्णा तालाब के पीछे सिटी फॉरेस्ट की जमीन पर प्रोग्रेसिव स्कूल के सामने लगाई गई दुकान के पास से ही पाश्र्वनाथ नगर, अलंकार पैलेस, गायत्री नगर और देवेंद्र नगर जाने का रास्ता है। सभी कॉलोनियों के लोगों ने गुरुवार सुबह दुकान यहां देख विरोध किया था। शुक्रवार सुबह रहवासी भाजपा नेता मधु वर्मा, बबलू शर्मा के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। एसडीएम रविकुमार सिंह को ज्ञापन सौंप दुकान यहां खोलने का विरोध जताया। एसडीएम ने उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है। इधर, विजय नगर में मेघदूत गार्डन के सामने से शेखर रेसीडेंसी के पास शिफ्ट की जा रही दुकान को लेकर आंदोलन जारी है। रहवासी आरपी गोस्वामी और अनिल जैन ने बताया, शाम को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान रहवासी मनोज मिश्रा, मनीष सिन्हा, गौरव चौधरी, शालिनी श्रीधर मौजूद थे।

पत्रिका की खबर के बाद बंद किया बेसमेंट का काम
पत्रिका द्वारा गुरुवार के अंक में विजयनगर में भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई गिरजाशंकर शर्मा के प्लॉट पर अवैध निर्माण को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद अवैध रूप से बनाए गए बेसमेंट में तैयार किए गए अहाते में जाने का रास्ता बंद कर दिया गया। इधर, नगर निगम ने अब तक अवैध निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि, ८ अप्रैल को ही नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा ने अवैध निर्माण तोडऩे के लिए रिमूवल विभाग को नोटिस जारी किया था।