‘कमिटमेंट से निभाएं जिम्मेदारी’

द इंटरनेशनल एसो. ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 323 जी-1 का कैबिनेट संस्थापन समारोह, शॉर्ट टर्म की जगह लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी पर फोकस रहना चाहिए ताकि बेहतर रिजल्ट्स मिले। 

less than 1 minute read
Jul 18, 2016
lions club

इंदौर. एक पद का कार्यभार जब किसी और को सौंपा जाता है तो यह जरूरी रहता है कि कार्य सुचारू रूप से पहले जैसा और पहले से भी अच्छा हो सके। यह एक कमिटमेंट की तरह है। शॉर्ट टर्म की जगह लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी पर फोकस रहना चाहिए ताकि बेहतर रिजल्ट्स मिले।
संभागायुक्त संजय दुबे ने यह बात रविवार को द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 323 जी-1 के 13वें कैबिनेट संस्थापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में सुबह 8 बजे खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रैली निकाली गई जो टॉवर चौराहे पर खत्म हुई। इसमें बड़ी संख्या में सदस्य और विद्यार्थी शामिल हुई।

इसके बाद आईसीई कैंपस, इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया गया। दोपहर 12 बजे मुख्य कार्यक्रम अंबर गार्डन में हुआ। यहां मुख्य आकर्षण रहीं फ्लॉवर गल्र्स, जिन्होंने अट्रेक्टिव लुक में सभी का अभिवादन किया। इस मौके पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि और संस्थापन अधिकारी के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतीश भल्ला, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परविंदरसिंह भाटिया, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल जैन, कैबिनेट सेक्रेटरी प्रमोद सोमानी और कैबिनेट ट्रेजरार वल्लभ मुरडिया ने पदभार संभाला।

इस अवसर पर स्पेशल बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को अचंभित कर दिया। मूक-बधिर संगठन के बच्चों ने पहले नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद माइम (हाव-भाव) के जरिए सामाजिक संदेश दिए। उन्होंने पानी की बर्बादी, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात नहीं करना और पार्टियों से होने वाले शोर जैसे मुद्दों को दर्शाया।
Published on:
18 Jul 2016 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर