18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉबी छाबड़ा, चंपू के भाई नीलेश व चिराग पर 10 हजार का इनाम

माफिया के खिलाफ मुहिम में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

less than 1 minute read
Google source verification
बॉबी छाबड़ा, चंपू के भाई नीलेश व चिराग पर 10 हजार का इनाम

बॉबी छाबड़ा, चंपू के भाई नीलेश व चिराग पर 10 हजार का इनाम


इंदौर. पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी में फरार चंपू उर्फ रीतेश अजमेरा के भाई नीलेश अजमेरा व चिराग शाह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। तीन मामलों में आरोपी बने बॉबी छाबड़ा, अरुण डागरिया व अतुल सुराणा पर भी 10-10 हजार का इनाम घोषित हुआ है।
हाल ही में पुलिस ने धोखाधडी के कई मामले दर्ज किए जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भंवरकुआं, रावजीबाजार व कनाडिया पुलिस ने हाल ही में बॉबी छाबड़ा पर केस दर्ज किया था। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, बॉबी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। तेजाजीनगर पुलिस ने हाल ही में अरुण डागरिया व अतुल सुराणा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था, जिस पर इनाम घोषित हुआ। चंपू अजमेरा व चिराग शाह पर पहले भी मामले में इनाम घोषित है। बाणगंगा थाने में पहले दर्ज हुए केस में नीलेश व चिराग की गिरफ्तारी नहीं हुई थी इसलिए अब उन पर इनाम एसपी, पूर्व मो. युसूफ कुरैशी ने घोषित किया है। दो मामलों में फरार बॉबी छाबड़ा पर इनाम घोषित करने के लिए एएसपी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्ताव वरिष्ठ अफसरों को भेजा है।
मुश्ताक के साथी पर रासुका
आजादनगर पुलिस ने जमीन की धोखाधडी में शेख मुश्ताक व शेख इस्माइल को पकड़ा था। टीआई अनिल शर्मा के मुताबिक, मुश्ताक के साथी धर्मेंद्र साहू को गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई की है। रावजीबाजार के मनोहर वर्मा पर भी रासुका हुई है। एसपी पश्चिम अवधेश गोस्वामी के मुताबिक, करीब 7 बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई हो रही है। खजराना पुलिस ने जिलाबदर अमित उर्फ बकरी को इलाके से पकड़ा। उससे कट्टा भी मिला, आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की है।