19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपीएस बस हादसे वाले ओवरब्रिज पर दुर्घटना, महिला की मौत, 2 घायल

बिचौली मर्दाना ब्रिज से देवास की ओर बाइक से जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी

3 min read
Google source verification
bus

इंदौर . बिचौली मर्दाना ब्रिज से देवास की ओर बाइक से जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घायल युवक ने मदद के लिए 108 एंम्बुलेंस को बुलाया। हॉस्पिटल में कुछ देर चले उपचार के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार की टूटी नंबर प्लेट बरामद की है। हादसा उसी जगह हुआ जहां गत माह दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

एएसआई विष्णु चौहान के मुताबिक रविवार को मोरोद हाट में रहने वाले विकास पिता विष्णु (21) बाइक से मां सुगनबाई (45) पति विष्णु व बहन दीपाली (20) को बैठाकर सांवेर जा रहा था। शाम करीब 6.45 पर उनकी बाइक बिचौली मर्दाना ओवरब्रिज के ढलान पर पहुंची ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया था। टक्कर से विकास और उसकी बहन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उसकी मां गंभीर चोट आने पर बेसुध हो गई थी। उसने मदद के लिए फोन पर 108 एंम्बुलेंस को बुलाया था। जिसके बाद तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां मां की हालत बिगड़ती देख विकास उन्हें गीताभवन क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल ले गया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

नंबर प्लेट से पहचान
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तो पता चला जिस कार ने बाइक पर सवार परिवार को टक्कर मारा था। एक्सीडेंट के वक्त उसकी नंबर प्लेट घटनास्थल पर टूटकर गिर गई थी। नंबर प्लेट को बरामद किया है। प्लेट पर (एमपी 04 सीपी 9072) नंबर मिला है। कार भोपाल पासिंग है। जल्द टीम उसके मालिक व चालक की तलाश में भोपाल जाने वाली है। इधर, सोमवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का एमवाय हॉस्पिटल में पीएम कराया।

मानपुर के पास यात्री बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
मानपुर से कुछ किमी आगे ग्राम फफुंद के पास सोमवार दोपहर हुई यात्री बस दुर्घटना में एक 15 वर्षीय बालिका सहित 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में कंडक्टर को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। घायलों को तत्काल महू के मध्यभारत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अपनी असर्मथता जताते हुए अधिकाशं घायलों को इंदौर के एमवाय के लिए रैफर कर दिया। एमवाय में इलाज के दौरान कई बुर्जुग एवं महिला यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को महू, इंदौर और मानपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

कमानी टूटने की वजह से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार एसएस वर्मा ट्रेवल्स की बस (एम.पी.41 पी.0183)दोपहर 1 बजे सवारी लेकर मानपुर से बेटमा के लिए निकली थी। करीब आधे घंटे बाद ही ग्राम फफुंद से 5 किलोमीटर दूर पीपलिया गांव के पास एक मोड़ पर जैसे ही बस पहुंची तो ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस लहराते हुए असंतुलित होकर सडक़ से उतर गई और खेत में जा कर पलटी खा गई। बस के अगले पहिए के कमानी के पट्टे टूटने को हादसे की वजह बताया है। जिसकी वजह से ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।

इनको भेजा एमवाय
बस कंडक्टर वीरेंद्र पिता लीलाधर उम्र 22 वर्ष, गोराबाई पति गोपाल उम्र 50 वर्ष , कलाबाई पति भंवरलाल उम्र ४५ वर्ष, गब्बू पिता छतरीया 50 साल, मोदीबाई पति गंगाराम उम्र 50 वर्ष, लक्ष्मी पति उमेश उम्र 35 वर्ष, कांता पति रामचंद्र उम्र 35 वर्ष, नूरजहां पति शाकिर उम्र 40 वर्ष, कल्लू पिता शाकिर उम्र २२ वर्ष, दुर्गा पिता कैलाश उम्र 15 वष, पुजा पति धीरज उम्र 50 वर्ष। वहीं दुर्गा पिता कैलाश व अन्य दो का इलाज महू में चल रहा है।