21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : इमली बाजार से राजबाड़ा तक रोड की नपती, 100 लोगों को नोटिस

स्मार्ट सिटी के अफसरों ने देखा कहां-कितनी मिल रही सडक़ और 40 फीट चौड़ी बनेगी रोड

2 min read
Google source verification
Indore News :  इमली बाजार से राजबाड़ा तक रोड की नपती, 100 लोगों को नोटिस

Indore News : इमली बाजार से राजबाड़ा तक रोड की नपती, 100 लोगों को नोटिस

इंदौर. नगर निगम ने इमली बाजार से राजबाड़ा तक 40 फीट चौड़ा रोड बनाने का मुहूर्त निकाल लिया है। इसके चलते आज सुबह रोड की नपती कर देखा गया कि कहां-कितनी चौड़ी सडक़ मिल रही है। इसके साथ ही 100 लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं, जिनसे संपत्ति संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं।

शहर में यातायात को सुगम करने को लेकर सडक़ चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है। अभी शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके तहत जहां बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौडा रोड बनाया जा रहा है, वहीं आने वाले दिनों में जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ा रोड बनाने को लेकर काम शुरू होने वाला है। मरीमाता से इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी और 1. 3 किलोमीटर सडक़ बनाने को लेकर सेंट्रल लाइन डालने और बाधक निर्माण पर निशान लगाने सहित लेवल निकालने का काम हो गया है। मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण का काम जहां निगम योजना शाखा कर रही है, वहीं इमली बाजार से राजबाड़ा तक का काम स्मार्ट सिटी कंपनी करेगी। इसके लिए उक्त सडक़ पर मकानों-दुकानों का सर्वे कर बाधक निर्माण पर निशान लगाने का काम करने को लेकर एक दल गठित किया गया है।

यह दल आज सुबह स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी के निर्देशन में इमली बाजार से राजबाड़ा तक सडक़ की नपती करने पहुंचा ताकि मालूम पड़ जाए कि सडक़ कहां कितनी चौड़ी मिल रही है। नपती के दौरान दो तिहाई हिस्से में चौड़ाई पूरी 40 फीट आ ही है, लेकिन कुछ हिस्से में 9 मीटर यानी 30 फीट के आसपास चौड़ाई मिल रही है। दल ने रोड की नपती करने के साथ 100 लोगों को नोटिस भी दिए हैं। साथ ही संपत्ति और नक्शा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का है। यह दस्तावेज आने के बाद परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दल में स्मार्ट सिटी कंपनी के सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी, कपिल रघुवंशी, उपयंत्री अभिषेक बिल्लौरे, ओमप्रकाश नागरे, अनूप विजयवर्गीय, जोन-3 के भवन निरीक्षक विनोद मिश्रा और जोन-1 के भवन निरीक्षक तन्मय सिंह चौहान शामिल हैं।