- नगर निगम अफसरों और क्षेत्रीय पार्षदों ने मिलकर किया निरीक्षण- सडक़ को चौड़ा करने के दौरान बड़ी संख्या में हटेंगे अतिक्रमण और बाधक निर्माण
इंदौर. खजराना गणेश मंदिर से एमआर- 10 तक रोड चौड़ीकरण की प्लानिंग नगर निगम ने की है। इसको लेकर सर्वे शुरू हो गया है। निगम के अफसरों और क्षेत्रीय पार्षदों ने मिलकर रोड का निरीक्षण कर लिया है। सडक़ चौड़ी करने के दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण और बाधक निर्माण हटेंगे। इनको चिह्नित करने का काम जल्द ही शुरू होगा।
शहर में सडक़ चौड़ीकरण का काम निगम योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है। इसके चलते अब खजराना गणेश मंदिर के सामने से कालिका माता मंदिर, जमजम चौराहा, खिजराबाद, खजराना थाना, मदरसा चौराहा से निपानिया होते हुए एमआर-10 तक रोड चौड़ीकरण की प्लानिंग की गई है। इसको लेकर सर्वे शुरू हो गया है।
वार्ड 38 एवं 39 के अंतर्गत आने वाली इस रोड का निरीक्षण क्षेत्रीय महिला पार्षद रूबीना खान, जमीला पटेल, निगम योजना शाखा के अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, क्षेत्रीय जोनल अफसर मनोज जैन, उपयंत्री जीशान चिश्ती, अंकेश बिरथरिया और पराग अग्रवाल ने किया। इस दौरान पार्षद पति इकबाल खान और उस्मान पटेल भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि रोड चौड़ीकरण में कितने अतिक्रमण और बाधक निर्माण आ रहे हैं। इनको चिह्नित करने का काम जल्द ही शुरू होगा। हालांकि निगम ने रोड चौड़ीकरण करने को लेकर ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसमें रोड की चौड़ाई को दर्शाते हुए मार्किंग कर ली गई है। इसके हिसाब से ही अफसरों और क्षेत्रीय पार्षदों ने मिलकर रोड का निरीक्षण किया है।
यातायात होता है बाधित
क्षेत्रीय पार्षद खान और पटेल का कहना है कि गणेश मंदिर से एमआर-10 तक रोड की चौड़ाई 50 फीट के आसपास है। इस पर अतिक्रमण और बाधक निर्माण बहुत हैं। इन्हें हटाने की जरूरत है,इनके कारण यातायात बाधित होता व वाहन गुत्थमगुत्था होते हैं। रोड 80 फीट तक चौड़ा करने की आवश्यकता है, इसलिए निगम अफसरों के साथ रोड का निरीक्षण किया। खजराना मंदिर से एमआर-10 तक छोटी-बड़ी 100 से ज्यादा होटलें हैं। इन पर भीड़ और रोड पर खड़े वाहनों की वजह से ट्रैफिक का कचूमर निकल जाता है। होटलों के साथ कपड़े और अन्य दुकानें अलग हैं, जिनके शेड और ओटले रोड तक आ गए हैं। इन्हें हटाने का रिमूवल अमले से कहा है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए खजराना थाने पर आवेदन दिया गया है। इसमें वाहनों को व्यवस्थित खड़े करवाने व यातायात व्यवस्थित करने के लिए 10 जवान तैनात करने और न मानने वाले लोगों के चालान बनाने की मांग की गई है।