इंदौर. स्वर्णबाग कॉलोनी में सोमवार देर रात बेखौफ होकर किराए से रहे छात्रों को लाठी व रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है लेकिन फिर भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अमन गुप्ता की शिकायत पर आरोपी मुख्तियार, रईस, इरफान व आशिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।