26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैदान पर जाने से पहले पत्नी रितिका से रोहित ने बोली ये बात, फिर लगाया रिकॉर्ड तोड़ शतक

मैच से ठीक पहले रोहित अपनी पत्नी रितिका के लिए एक भावुक बात कहकर गए थे ...

2 min read
Google source verification
rohit sharma ritika sajdeh relationship india vs srilanka t20 match

इंदौर. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए मैच में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमा दिया। यह टी20 में सबसे कम गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम पर था जिन्होंने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था। रोहित और मिलर के पास यह रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से है।

गौरतलब है कि मैच के ठीक एक दिन पहले रोहित की पत्नी रितिका का बर्थडे था जिसे रोहित ने इंदौर में ही सेलिब्रेट किया। मैच से ठीक पहले रोहित अपनी पत्नी रितिका के लिए एक भावुक बात कहकर गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए ट्वीट किया और लिखा कि आमतौर पर किसी के जन्मदिन पर आप उनके साथ समय बिताने की कोशिश करते हैं। लेकिन मेरी पत्नी के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा ट्रेवल करता रहता हूं।

इसलिए मेरी कोशिश रहती है कि ट्रेवल टाइम में उनके साथ अच्छा समय बिता सकूं। मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि रितिका जैसी पत्नी मिली। जन्मदिन की शुभकामनाएं। ट्विटर पर भावुक संदेश लिखने के अलावा रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पत्नी रितिका के साथ फोटो शेयर की है और जन्मदिन की बधाई दी है।

मैरिज एनिवर्सरी पर लगाया था तीसरा शतक
बता दें कि मोहाली में दूसरे एक दिवसीय मैच में रोहित ने तीसरा दोहरा शतक लगाया था। उस दिन उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी। यह पारी पत्नी को समर्पित की थी। रोहित और रितिका होटल में पहुंचते ही पहले रेस्टोरेंट गए। रोहित ने वहां केक काटकर पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उसके बाद टी-ट्वेंटी के खिलाडिय़ों के लिए होटल में बुफे की व्यवस्था की गई थी। श्रीलंका के खिलाडिय़ों की डिमांड पर खासतौर पर ट्यूना फिश की डिश प्रिपेयर की गई थी। वहीं इंडियन क्रिकेटर ने होमली और लो कार्ब लाइट फूड की डिमांड की थी।

पत्नी को बताया लकी चार्म
टी20 का रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने के बाद रोहित ने पत्नी रितिका के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है और लिखा है कि यही मेरा लकी चार्म है। यह सेल्फी रितिका ने ली है और वे इसमें रोहित के साथ बहुत खुश दिखाई दे रही हैं। रोहित ने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।