22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ROSE DAY: इन कपल्स ने गुलाब की सुर्ख पंखुडिय़ों पर लिखी प्यार की इबारत

वैलेंटाइन वीक शुरू , आज सेलिब्रेट होगा रोज डे

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Feb 07, 2019

INDORE

ROSE DAY: इन कपल्स ने गुलाब की सुर्ख पंखुडिय़ों पर लिखी प्यार की इबारत

इंदौर. बात इजहार-ए-मोहब्बत की हो और गुलाब का जिक्र न हो, ये मुमकिन नहीं है। अक्सर प्रेम कहानियों की शुरुआत गुलाब से होती है। जहां यह खुद नहीं होता, वहां इसका अहसास होता है। जब भी शब्दों को हौसला नहीं मिलता, वहां इशारे से गुलाब का एक फूल कह देता है दिल की बात। मोहब्बत में तकरार हो तब भी एक गुलाब सारे शिकवे-गिले मिटा देता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रेम कहानी को सालोंसाल जिंदा रखती है गुलाब की खुशबू। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार को पहला दिन रोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही किस्से जिनका प्यार गुलाब से ज्यादा महक उठा।

21 साल से संभाल रखा है ‘रोज’

सोशल वर्कर शिवानी जैन बताती है कि मेरी लव मैरिज है। मेरे पति प्रतीक ने साल 1998 में मुझे प्रपोज किया था। वह लम्हा मेरी जिंदगी का सबसे यादगार था, इसीलिए मैंने आज तक उस गुलाब के फूल को संभाल के रखा है, ताकि सालों बाद भी उस गुलाब की महक हमारे प्यार को ताजा रखे। प्रपोज करते वक्त प्रतीक ने कहा था, मैं तुमसे प्यार करता हूं ये लाइन सिर्फ कहने के लिए नहीं है। मैं इस वादे को हमेशा निभाऊंगा। इतने सालों के बाद भी वे गुलाब के साथ किए वादे को निभा रहे हैं।

पहले प्रपोजल की निशानी है ‘रेड रोज’

बिजनेसमैन हिमांशु पमनानी बताते हैं कि मेरी लव स्टोरी में मेरी वाइफ सिमरन ने मुझे रेड रोज देकर प्रपोज किया था। उस गुलाब को हम दोनों ने आज तक संभाल कर रखा है। करीब ३ साल हो गए वह रोज हमारी डायरी में है। हमने इसे इसलिए संभाल रखा है, ताकि अपनी लाइफ की सबसे हसीन मेमोरी को उसे देखकर हमेशा जी सकें। इतना ही नहीं, मैंने अपनी वाइफ को उसके बर्थडे पर अलग-अलग रंग के गुलाब गिफ्ट किए थे और जब भी वह मुझसे गुस्सा होती है मैं रेड रोज देकर मनाता हूं।

येलो रोज से शुरू हुई कहानी

प्रतीक साहू बताते है कि हमारी लव स्टोरी के साथ रोज का बेहद गहरा रिश्ता है। ये सिलसिला येलो रोज से शुरू हुआ था। मैं एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर रहा हूं और शिवानी मेरा मैच देखने आई थी। उसे मेरा मैच पसंद आया और उसके बाद जब हम मिले तो वह हाथ में येलो रोज लेकर आई थी। दोस्ती होने के बाद हम जब भी मिले वह येलो रोज लेकर आती थी। उसके बाद मेरी वाइफ ने मुझे मेरे बर्थडे वाले दिन आर्टिफिशियल गोल्डन रोज देकर प्रपोज किया था। रिलेशनशिप में आने के बाद वह हमेशा रेड रोज लेकर आती थी। जिस दिन हमारी शादी थी, उस दिन हमारी १००वीं मुलाकात थी और उसने मुझे 100वां स्पेशल रोज गिफ्ट किया था। वे सारे रोज पेटल्स मैंने अपनी किताब में आज तक संभाल के रखे हैं। उनकी महक हमारे प्यार को और भी गहरा बनाती है।

वैलेंटाइन वीक
7 फरवरी - रोज डे
8 फरवरी - प्रपोज डे
9 फरवरी - चॉकलेट डे
10 फरवरी - टेडी डे
11 फरवरी - प्रॉमिस डे
12 फरवरी - हग डे
13 फरवरी - किस डे
14 फरवरी - वैलेंटाइन डे