
patrika
इंदौर. मालवा रोज सोसाइटी की मेजबानी में शनिवार से गांधी हॉल में गुलाब प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, देवी अहिल्या विवि के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ व समाजसेवी पवन श्रीमाल के आतिथ्य में हुआ। प्रदर्शनी में 270 किस्म के 3000 गुलाब प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें किंग प्रजाति के ब्राइडस ड्रीम और क्वींस प्रजाति के फस्र्ट एडिशन किस्म के गुलाब भी शामिल हैं। प्रदर्शनी में 2 इंच से 10 इंच तक वर्गाकार वाले गुलाब के फूल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
4 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे देखने
इस प्रदर्शनी में शाम 4 से रात 10 बजे तक करीब 4 हजार दर्शकों ने इन गुलाबों को नजदीक से निहारा। रविवार को प्रदर्शनी सुबह 10 से रात 9 बजे तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुली। मालवा रोज सोसाइटी एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी का यह 35वां वर्ष है। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. देव पाटोदी, सचिव डॉ. अरुण सराफ एवं संयोजक मयंक मिश्रा ने बताया कि गुलाब प्रदर्शनी के साथ स्कूली बच्चों के लिए सुबह के सत्र में कटे हुए फूलों को सजाने की स्पर्धा भी हुई।
चार समूहों में गुलाब का खास फूल
प्रदर्शनी में चार समूहों में एचटी, फ्लोरीबंडा, पोलिएंचा, मिनिएचर किस्म के गुलाब भी शामिल किए गए हैं। गुलाब के फूल 9 रंगों के होते हैं और ये सभी 9 रंग इस प्रदर्शनी में दिखाए गए हैं।
Published on:
17 Jan 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
