20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ कार्यकर्ता को थाने में उल्टा लेटाकर डंडों से पीटा, शरीर पड़ा नीला

आधी रात को घर उठा ले गई : घटना के विरोध में आरएसएस के पदाधिकारी थाने पहुंचे, एसडीओपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jun 09, 2018

gautampura

संघ कार्यकर्ता को थाने में उल्टा लेटाकर डंडों से पीटा, शरीर पड़ा नीला

ग़ौतमपुरा. पारिवारिक विवाद में पुलिस ने बर्फ का ठेला संचालित करने वाले एक युवक को आधी रात को घर से उठाकर थाने लाकर बेरहमी से पिटाई की। युवक आरएसएस कार्यकर्ता बताया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में युवक के शरीर के पिछले हिस्से व पैरों में काफी चोट के निशान पाए गए। इस घटना के विरोध में आरएसएस के पदाधिकारी थाने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग के लिए अड़ गए। एसडीओपी ने जांच का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ।
पुलिस पिटाई का शिकार युवक ग्राम चंबल निवासी हरीश पिता छोटेलाल गुप्ता है। वह बर्फ का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है। बुधवार की रात को हरीश का पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी अपने माता पिता के साथ थाने पहुंची और पति को सबक सिखाने के लिए आवेदन देकर मायके चली गई।
रात्री 11 बजे के लगभग पुलिस की गाडी हरीश के घर पंहुची और पूछताछ का बोलकर थाने ले आई। हरीश ने बताया रात में एसआई फत्तेसिंह भोंसले के सामने 2 पुलिस जवान व 3 चौकीदारों ने मुझे उल्टा लेटाकर हाथ-पैर और पीठ पर डंडे से बेरहमी से पिटाई की। इतनी पिटाई की गई, शरीर का पिछला हिस्सा नीला पड़ गया।

गुरूवार की सुबह हरीश की पत्नी थाने पर पंहुची व समझौता कर घर ले गई। सीधा सादे हरीश ने किसी को कुछ नही बताया। शुक्रवार की सुबह आरएसएस के तहसील प्रमुख बाबूलाल चौधरी, रामसिंह गुर्जर, अजय भावसार हरीश के घर पंहुचे तो उसने रोते हुए पुलिस द्वारा की ज्यादती की जानकरी दी। वे थाने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत मेडिकल करवाया। थाने पर आरएसएस के पदाधिकारी रात 8:30 बजे तक डटे रहे। एसडीओपी हेमलता अग्रवाल ने जांच का आश्वासन दिया, तब थाने से हटे। टीआई अनिल वर्मा ने बताया शनिवार सुबह थाना स्टाफ व चौकीदारों की हरीश के सामने लाकर पहचान कराई जावेगी।


हरिष का मेडिकल किया गया, उसे कोई ठोस वस्तु, डंडे से मारा गया। उसके शरीर के पिछले हिस्से में कई चोट के निशान हैं।
-डॉ. सुनील अंसाटी, शासकीय अस्पताल गौतमपुरा।

हरीश आरएसएस का कार्यकर्ता है। उसे बेेरहमी से पीटाा गया है। हमने आवेदन दिया है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आरएसएस के कार्यकर्ता मैदान में उतरेगे
- बाबुलाल चौधरी, आरएसएस तहसील प्रमुख ।

मामला जांच में लिया है। जांच दो दिन में पूरी हो जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
-हेमलता अग्रवाल, एसडीओपी देपालपुर।