20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल बसों के अधिग्रहण पर आरटीओ तलब

पीएम के कार्यक्रम के लिए की थीं अधिगृहित, सीबीएसई स्कूल्स एसो. ने दायर की थी याचिका

less than 1 minute read
Google source verification

image

manoj mehta

Feb 19, 2016

इंदौर .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान महासम्मेलन में ग्रामीणों को ले जाने के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग की 3000 से ज्यादा बसें आरटीओ ने अधिगृहित की थीं। विरोध में सीबीएसई स्कूल्स एसोसिएशन ने याचिका दायर कर इस कदम को गलत करार दिया था। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, इंदौर कलेक्टर, एडीएम और आरटीओ को नोटिस जारी किया है।


कोर्ट ने 22 फरवरी को होने वाली अगली तारीख में इंदौर आरटीओ को पेश होने के भी आदेश दिए हैं। एडवोकेट गौरव छाबड़ा ने बताया, प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए स्कूल बसों के अधिगृहित करने से शहर के अधिकांश सीबीएसई स्कूलों में अवकाश रखना पड़ा। स्कूलों के अलावा कई कॉलेजों की बसें भी अधिगृहित की थीं। इससे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। ऐसे आयोजनों के लिए स्कूल बसों को अधिगृहित करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है। स्कूल बसों का इस्तेमाल इस तरह के आयोजन में नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image