13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचार की हद, बिना टैक्स दिए चल रही १६ वीडियोकोच

-परिवहन उपायुक्त व आरटीओ उतरे मैदान में ४ बसें हुई जब्त, अन्य बसों से टैक्स वसूली के साथ जुर्माना  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 02, 2018

video coach bus

परिवहन विभाग अनदेखी कर रहा था, इससे बसें बिना टैक्स दिए चलती रही।
इंदौर. नए वर्ष के दूसरे दिन ही परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतराज्यीय बसों की धरपकड़ की। लंबे समय से विभाग को शिकायत मिल रही थी कि अन्य राज्यों से इंदौर आने वाली बसें बगैर टैक्स चुकाए ही यात्रियों को ला-ले जा रही है। इस पर मंगलवार सुबह राऊ सर्कल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने १६ बसों को पकड़ा। उक्त कार्रवाई में परिवहन उपायुक्त संजय सोनी सहित आरटीओ डॉ. एमपी सिंह भी मौजूद रहे। उडऩदस्ता प्रभारी किशोर सिंह बघेल ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाली करीब एक दर्जन से ज्यादा वीडियोकोच बसों को पकड़ा गया। उक्त सभी बसों के परमिट व टैक्स से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर ही जांचें गए। जांच में कई बसों पर टैक्स बकाया निकला। इनमें छाबड़ा ट्रेवल्स, रायन ट्रेवल्स, शताब्दी ट्रेवल्स, वर्मा ट्रेवल्स, संस्कार ट्रेवल्स, सिद्धी विनायक टे्रवल्स, परिहान ट्रेवल्स, राज ट्रेवल्स, वेलोसिटी ट्रेवल्स की बसों पर कार्रवाई की गई। इसमें बसों से ४ लाख रुपए बकाया टैक्स व जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा अन्य ४ बसों से भी ४ लाख रुपए की वसूली की जाएगी। जब्त बसों को फिलहाल विजयनगर स्थित पुराने कार्यालय में रखा गया है। आरटीओ डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाली सभी बसों के टैक्स बकाया को लेकर उडऩदस्ते को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

मैजिक व वैन भी जब्त
इसके अलावा अन्य रूट का परमिट होने पर भी दूसरे रूट पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई थी। इसमें रूट नं. ५ पर अन्य रूट की टाटा मैजिक व सिटी वैन चलने की शिकायत थी। इस पर उडऩदस्ते पर रूट पर चलने वाली वैन व मैजिक वाहनों के परमिट चैक किए। इस दौरान १२ वाहन एेसे मिले जिन्हें इस रूट पर चलने का परमिट ही नहीं दिया गया था। उक्त सभी वाहनों को जब्त कर विजयनगर पर खड़ा करवाया गया।