लोकल स्टार्टअप मीट, आइआइटी खड़गपुर के इंटरप्रेन्योरशिप सेल की पहल
इंदौर। आइआइटी खड़गपुर के इंटरप्रेन्योरशिप सेल ने लोकल स्टार्टअप मीट का आयोजन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में किया। इसमें शहर के नए स्टार्टअप ने इंवेस्टर्स से आइडिया साझा किए। इंवेस्टर्स ने कई स्टार्टअप में रुचि दिखाई। इस दौरान उन स्टार्टअप पर चर्चा हुई, जिन्होंने खुद को स्थापित किया। सास-बहू के स्टार्टअप में बताया गया, इससे लोगों को रोजगार मिला और अब बड़ा टर्नओवर है।
कार्यक्रम में शिवांगी बूबना, प्रणव संघवी, अभिनव सक्सेना, सावन लड्ढा, प्रखर तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में बीई के विद्यार्थियों सार्थक पंडित, अपर्णा त्रिपाठी, शुभम व निखिल ने ब्लड के जरूरतमंदों को डोनर से जोड़ने ब्लडबास्केटडाटकॉम बनाया है। इसमें डोनर रजिस्ट्रेशन कराते हैं। जिन्हें ब्लड की जरूरत होती है, वे यहां से डोनर की जानकारी प्राप्त कर सीधे उनसे बात कर लेते हैं।
वीडियो इंटरव्यू होता है अपलोड
2019 में सास रेखा राठौर और बहू वर्षा ने रोजगार दिलवाने के लिए मोबाइल ऐप बनाई। इसमें बायोडाटा अपलोड करने के बजाय ऑनलाइन वीडियो इंटरव्यू होता है। इसे रेकॉर्ड कर उन कंपनियों तक पहुंचाया जाता है, जिन्हें कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। रेकॉर्ड इंटरव्यू के बाद आवेदक को किसी सवाल का जवाब नहीं देना पड़ता, सीधे अप्वॉइंटमेंट लेटर मिलता है। इसके जरिये 8500 लोगों को रोजगार मिला है। अब इनकी रेपिड हायर कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए है।