
इंदौर. केंद्रीय साईं सेवा समिति द्वारा शहर की चारों दिशाओं में निकाली जाने वाली साईं प्रभातफेरी शनिवार को स्कीम नंबर 78 से निकाली गई। हजारों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर शहर को स्वच्छता में नंबर 1 रखने का संकल्प लेते हुए प्रभातफेरी मार्ग में अपने हाथों में झाडू थामी।
रविवार को दो स्थानों से प्रभातफेरी निकलेगी, जबकि रामबाग में सांध्य फेरी का आयोजन किया जाएगा। श्री केंद्रीय साईं सेवा समिति के राजेश पांडे, पप्पू शर्मा ने बताया, साईं शताब्दी महोत्सव के तहत पांचवें दिन साईं बाबा की प्रभातफेरी निकली तो भक्तों ने साईं बाबा की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर पालकी की अगवानी की। वहीं प्रभातफेरी की शुरुआत सभी भक्तों ने शंखनाद व महाआरती के साथ की। महाआरती के पश्चात भक्तों द्वारा बाबा की पालकी को स्कीम नंबर 78 की प्रत्येक कालोनियों एवं मोहल्ले में घुमाया। भजन गायक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से मार्ग में सभी महिलाओं और युवाओं को थिरकाते चल रहे थे। साईं बाबा की पालकी जिस-जिस स्थान से निकली वहां सभी भक्तों ने बाबा की पालकी का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
साईं शताब्दी वर्ष महोत्सव के तहत सांई बाबा की प्रभातफेरी रविवार को भी दो स्थानों से निकलेगी। पहली प्रभातफेरी पांच बजे न्यू शीतल नगर बाणगंगा क्षेत्र
से निकाली जाएगी।
साईं भजन संध्या में झूम उठे भक्त
रामबाग के खानवलकर बाड़े में शनिवार को भजन संध्या हुई। जिसमें सैकड़ों साईं भक्तों की मौजूदगी में भजन गायक ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान राधाकृष्ण फाग का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने फूलों की होली खेली। भजन संध्या के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। केंद्रीय साईं सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को अपराह्न 4 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी। समिति के व्यवस्थापक गौरव व्यास और सन्नी सोलंकी ने बताया कि साईं शताब्दी महोत्सव के दौरान यहां बीते नौ दिनों से यहां आरती और भजनों के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस मौके पर अमन जिंदल, आशीष जैन, अजय गुप्ता, हेमंत सोनवने, नितिन व्यास, हीरू राठौर, दिलीप गुप्ता ने साईं प्रतिमा का अभिषेक किया।
Published on:
04 Mar 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
