2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलानी टापू का खुला रास्ता, पर्यटकों का इंतजार

- सैलानी टापू में कम हुआ बेकवाटर

2 min read
Google source verification
sailani tapu

इंदौर।
पिछले ६ माह से सैलानी टापू का रास्ता आम पर्यटकों के लिए बंद हो गया था जो इन दिनों बेकवाटर कम होने से खुल गया है। इसके बावजूद पर्यटक सैलानी टापू नहीं जा रहे हैं जिससे पर्यटन विकास निगम को खासा नुकसान हो रहा है, क्योंकि यहां पर्यटकों की आमद और सुविधाओं की दृष्टि से कर्मचारी तेनात किए गए हैं। यहां कुछ दिनों पहले तक वहीं पर्यटक जा रहे थे जिनके द्वारा रात रूकने के लिए कॉटेज बुक किए जा रहे थे।
गौरतलब है की खंडवा में हनुवंतिया टापू की सफलता के बाद ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के पास ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में एक नया सैलानी आयरलैंड विकसित किया गया था। तीन एकड़ क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए खर्च कर यह पयर्टन केंद्र का निर्माण हुआ था।
दरअसल यहां पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए अस्थाई रास्ता बेकवाटर के ऊपर से ही पुल बनाकर बनाया गया था। लेकिन यह रास्ता बेकवाटर बढऩे से डूब जाता है। लंबे समय से यह डूबा हुआ था जो इन दिनों खुला हुआ है। यहां पर्यटन विकास निगम ने यहां रूकने वाले पर्यटकों के साथ ही १० रूपए टिकट एंट्री रखकर आम पर्यटकों के लिए भी इसे खोला था जो यहां वाटर स्पोर्टस का मजा लेने आते थे। यहां पर चार ब्लॉक में सागौन की लकड़ी से 22 कॉटेज एवं एक सर्व-सुविधायुक्त सुइट बनाया है। हर कॉटेज के पास मिनी गार्डन भी बना है। यहां वाटर स्पोट्र्स के लिए बोट क्लब और पर्यटकों को ठहरने के लिए कॉटेज बनाए गए हैं। सैलानियों के लिए रेस्टोरेंट में लजीज पकवान की व्यवस्था भी की गई। इस टापू की विशेषता यह है कि यह जंगल के बीचोंबीच में है इसके चलते यहां की प्राकृतिक लोकेशन बहुत अच्छी है। इंदौर से करीब 80 किमी की दूरी है। बड़वाह से 17 किमी दूर जैन तीर्थस्थली सिद्धवरकूट से 3 किमी दूर वन क्षेत्र एवं ओंकारेश्वर में एनवीडीए की ओम्कारेश्वर परियोजना बांध को पार करके सैलानी टापू तक जाया जा सकता है। यहां पर बोट क्लब की सुविधा, 4 स्पीड बोट और एक जलपरी, बेहतरीन व्यंजनों के लिए रेस्टोरेंट, सेमीनार हॉल की सुविधा, हर कॉटेज की अलग-अलग लोकेशन साथ ही लहरों के आनंद के लिए बनाया गया पोर्च भी बनाया गया है। कॉटेज में प्रत्येक का हर दिन का किराया 5999 रुपए और सर्व सुविधायुक्त सुइट का किराया 8990 रुपए है। इसमें एक कपल जोड़े के ठहरने के अलावा भोजन, नास्ता, बोट का किराया मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तय किया गया है।