
सांवेर हादसा : पुलिस कर रही विसरा जांच
इंदौर। सांवेर में हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। अब उसके मालिक के खिलाफ भी जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है। वहीं अब बच्चों के विसरा की जांच की जा रही है ताकि कोई संभावना हो तो उसके बारे में भी बता लगाया जा सके।
पुलिस के अनुसार सांवेर के चंद्रभागा में एक ही परिवार में तीन बच्चे प्रतीक, बुलबुल औप पूनम की मौत हो गई थी। तीनों घर के बाहर खड़ी हुई कार में खेलने के लिए गए और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। कल बच्चों के शवों को पीएम कर परिवार को सौंप दिया गया। परिवार ने उनके अंतिम संस्कार भी कर दिया। तीनों बच्चों की एक साथ शवयात्रा निकली तो पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया था। पिता अपने बेटे की मान उतारने के लिए आयोजित कार्यक्रम में लगे हुए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। बच्चों के शरीर गीला और रेत लगी हुई थी। इसी के चलते प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि कार से निकालने के बाद उन्हें होश में लाने के लिए आसपास के लोगों ने पानी डाला था। इसी दौरान उनके कपड़े गीले हो गए और नीचे लेटाने के कारण कपड़ों पर रेत लग गई थी। सांवेर थाना प्रभारी एम पी वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में तीनों बच्चों की मौत दम घुटने होने की बात सामने आई है। एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया था। उन्होंने भी कार की जांच की है और दम घुटने की संभावना बताई है। कार को जब्त कर थाना परिसर में रखवा लिया गया है ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके। इससे आगे की जांच प्रभावित होने की संभावना नहीं रहती है। कार मालिक की भी लापरवाही की जांच की जा रही है, क्योंकि उसने भी गाड़ी को लॉक करके नहीं रखा। इसी के चलते बच्चे उसमें जाकर बैठ गए थे। पुलिस ने उनके विसरा को भी जांच के लिए भेज दिया है ताकि किसी भी तरह का शक नहीं रहे। उसकी जांच से मौत के कारण की भी पुष्टि हो जाएगी।
Published on:
25 May 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
