20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के बच्चों को 30 करोड़ की मेडिक्लेम पॉलिसी की सौगात

23 नवंबर को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाडयि़ो का गुरुदेव डॉ. वसंतविजय द्वारा मोटिवेशन स्पीच व मार्गदर्शन.

2 min read
Google source verification
school children for 30 crore mediclaim policy

school children for 30 crore mediclaim policy

इंदौर. मां पदमावती के उपासक संत डॉ. वसंतविजय के सान्निध्य में बॉस्केटबॉल स्टेडियम में 19 से 27 नवंबर तक भैरवाष्टमी जनकल्याण महोत्सव मनाया जाएगा। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ सेवा मंडल शाखा इंदौर के अध्यक्ष अभय बागरेचा ने बताया, इतिहास में पहली बार 500 जोड़ों द्वारा 27 नवंबर को भैरवाष्टमी पर्व पर भैरव महापूजन किया जाएगा। इसमें 2021 प्रकार के मिष्ठान, नेवैद्य का अतिविशेष महाभोग अर्पण किया जाएगा। साथ ही इसी दिन 20 हजार निर्धन स्कूली विद्यार्थियों को लगभग 30 करोड़ रुपए की मेडिक्लेम पॉलिसी बांटे जाएंगे।

31 फीट भैरव प्रतिमा का अनावरण 19 कल: महोत्सव शुभारंभ पर शुक्रवार को 31 फीट की भैरव प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय ड्रमर शिवमणि प्रस्तुति देंगे। शनिवार को जैन श्वेताम्बर 24 तीर्थंकर कल्याणक सेवा संगठन द्वारा समग्र इंदौर के महिला मंडल व संघ के लिए महाचौबीसी, धार्मिक तंबोला व मेहंदी वितरण कार्यक्रम होगा। इसी दिन भारतभर में स्थित 51 विशेष शक्तिपीठों की एक ही गुफा में निर्मित प्रतिकृति का लोकार्पण होगा। भजन संध्या शाम 7 बजे से होगी।

हरिहर मिलन :- सृष्टि का भार सौंपने खुद महाकाल पहुंचे गोपाल मंदिर

अयोध्या प्रतिकृति के समक्ष रामलीला

गुरुदेव डॉ. वसंतविजय रविवार दोपहर 2 बजे से 555 प्रकार के दैविक कृपा सिद्धी प्रदायक सैकड़ों सिद्ध बीजमंत्रों से युक्त चमत्कारिक महामांगलिक देंगे। शाम 7 बजे से अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति के लोकार्पण के साथ सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा।

कोरोना संक्रमित मां ने ट्रेन में दिया प्री मैच्योर जुड़वां बच्चों को जन्म


2500 पुलिसकर्मियों का सम्मान

सोमवार को 2500 से अधिक पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह व राजकमल बैंड द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। 23 नवंबर को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाडयि़ो का गुरुदेव डॉ. वसंतविजय द्वारा मोटिवेशन स्पीच व मार्गदर्शन, 24 नवंबर को भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल की भजन संध्या, 25 नवंबर को 30 कलाकारों द्वारा भैरव महिमा पर नाटक 'संकटहरण भैरवनाथ' का मंचन व 26 नवंबर को कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से होगा।