
स्कूल में रखी गाडिय़ों में लगाई आग
इंदौर। भागीरथपुरा में देर रात एक निजी स्कूल में रखी गाडिय़ों में बदमाशों ने आग लगा दी। जब धुआं ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो परिवार की नींद खुली। इस पर पड़ोसी की छत से नीचे उतरे और फिर आग बुझाई। आग में वहां पर रखी दो बाइक और खिड़की-दरवाजे जल गए हैं। समय रहते परिवार के जाग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। भागीरथपुरा मेन रोड पर अभिलाषा स्कूल में यह वारदात हुई है। राधा यादव ने बताया कि देर रात तेज गंध आने पर बेटे की नींद खुली। इस पर नीचे आने लगे तो तेज आग के कारण नहीं आ पाए। इस पर पड़ोसी की छत से वह लोग नीचे उतरे और आग बुझाई। नीचे रखी किराएदारों की दो बाइक पूरी तरह से जल गई। स्कूल के $िखड़की और दरवाजे जल गए हैं। किसी बदमाश ने देर रात अंदर घुसकर आग लगाई है। समय रहते आग बुझती तो ऊपरी मंजिल तक आग पहुंचती और बड़ा हादसा हो जाता।
4 गुमटियों में लगी आग
आग लगने की एक घटना चोइथराम मंडी गेट नंबर एक के पास हुई। यहां लगी 4 गुमटियां आग से जलकर खाक हो गईं। इन गुमटियों के मालिक शोभा वानखेड़े, लीलाधर मंडलोई, गोलू पिता लीलाधर और शिवशंकर हैं। 10 हजार लीटर पानी की मदद से आग को बुझाया गया।
डीपी में लगी आग
आरएनटी मार्ग पर मानस भवन के सामने एक डीपी में आग लग गई। एक पेड़ को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है एक बस की टक्कर की वजह से वहां ब्लास्ट हुआ था । फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन हजार लीटर पानी डालकर आग बुझाई।
कार से भरा कंटेनर जला
बीती रात को मांगलिया ब्रिज के नजदीक एक कंटेनर में आग लगी । कंटेनर में 6 कारें लदी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड का दल वहां पर पहुंचा तो तीन हजार लीटर पानी बुझाया है। कंटेनर का कैबिन और टायर जल गया। कारें बच गई।
Published on:
28 May 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
