18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sextortion gang: सेक्सटॉर्शन गैंग निशाने पर 70 साल के बुजुर्ग, साढ़े तीन लाख वसूलने के बाद भी धमका रहे

Sextortion gang: 70 साल के घबराए बुजुर्ग एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर के पास पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की शिकायत की। सेक्सटॉर्शन गैंग ने उन्हें अपना शिकार बनाकर करीब साढ़े 3 लाख की ठगी कर ली, अब भी धमकाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sextortion gang: सेक्सटॉर्शन गैंग निशाने पर 70 साल के बुजुर्ग, साढ़े तीन लाख वसूलने के बाद भी धमका रहे

Sextortion gang: सेक्सटॉर्शन गैंग निशाने पर 70 साल के बुजुर्ग, साढ़े तीन लाख वसूलने के बाद भी धमका रहे

एडिशनल कमिश्नर हिंगणकर के पास पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया था। कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से युवती ने आपत्तिजनक हरकतें शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत कॉल काट काट दिया लेकिन तब तक उनका वीडियो बनाया जा चुका था। वे रिटायर्ड कर्मचारी है। उन्हें फोन कर आपत्तिजनक वीडियो की पुलिस शिकायत की जानकारी दी और धीरे-धीरे कर करीब साढ़े 3 लाख रुपए वसूल लिए गए। अब भी लगातार कॉल आ रहे है, पुलिस अधिकारी बनकर उन्हें धमकाया जा रहा है, गिरफ्तार कर बदनाम करने की धमकी दे रहे है। हिंगणकर ने उन्हें समझाइश दी और मामला डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के पास भेजा। पुलिस ने उनकी शिकायत लेकर संबंधित नंबरों को ब्लॉक कर जांच शुरू करा दी है। उन्हें समझाया गया है कि यह सेक्सटॉर्शन गैंग की हरकत है, किसी को राशि देने की जरूरत नहीं है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सेक्सटॉर्शन गैंग की हर दिन 3 शिकायतें
वीडियो कॉल पर युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की हर दिन पुलिस केपास करीब 3 शिकायतें आ रही है। पुलिस के मुताबि, राजस्थान, भरतपुर की गैंग लगातार लोगों को निशाना बना रही है। दरअसल वीडियो में आपत्तिजनक हरकत करने वाली युवती होती नहीं है, बदमाश अश्लील वीडियो की रिकार्डिंग के जरिए ठगी करते है। हाल ही में शिवपुरी की गैंग को पुलिस ने पकड़ा भी था। लोग लोग डर जाते है उनसे कर लेते है। पुलिस में शिकायत व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर वसूली करते है। इस तरह का मामला हो तो हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर शिकायत की जा सकती है।