बिग बॉस सीजन 12 में चुने गए इंदौर के शिवाशीष मिश्रा बिजनेस टाइकून है।
इंदौर. बिग बॉस सीजन 12 में चुने गए इंदौर के शिवाशीष मिश्रा बिजनेस टाइकून है। वह जबलपुर के सौरभ पटेल के साथ शो में धूम मचा रहे हैं। शिवाशीष ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने फैमिली बिजनेस को संभालना शुरू किया। वे वेयर हाऊस, गैस एजेंसी और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक भी है। फिटनेस को लेकर हमेशा अवेयर रहने वाले शिवाशीष अपने खुद के हेल्थ और प्रोटीन सप्लीमेंट्स बनाते हैं और इसमें बिजनेस भी करते हैं।
शिवाशीष का जन्म 25 अगस्त 1992 को हुआ था। 26 साल के शिवाशीष ने अपनी स्कूल की पढ़ाई इंदौर में ही की। उनके दोस्त उन्हें ‘शिव’ कहकर पुकारते हैं। शिवाशीष अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उन्हें हर दिन जिम में देखा जा सकता है। साथ ही उन्हें स्वीमिंग करना भी बहुत पसंद है। बिग बॉस में शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी की जोड़ी के नाम से भी मशहूर हो रही है। लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।