30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म कलंक की शूटिंग : आलिया भट्ट और और सोनाक्षी सिंहा ने की मां दुर्गा की आरती

तीनों कलाकार लौटे मुंबई, 23 को फिर आएंगे, जूनियर आर्टिस्ट के साथ आज भी जारी रहेगी शूटिंग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 22, 2018

alia and sonakshi

फिल्म कलंक की शूटिंग : आलिया भट्ट और और सोनाक्षी सिंहा ने की मां दुर्गा की आरती

इंदौर. फिल्म कलंक की शूटिंग के दूसरे दिन रविवार को मां दुर्गा की आरती का शॉट लिया गया। इसके लिए लालबाग पैलेस में विशेषकर राजस्थान के राजसमंद से टेराकोटा (लाल रंग की प्रतिमा) से बनी दुर्गा मां की प्रतिमा लगाई गई है। सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट ने साड़ी पहनकर साथ में आरती की। इसके अलावा पहले दिन के शूट को ही अलग-अलग एंगल में फिल्माया गया। फिर कार से आदित्य रॉय कपूर लालबाग के गेट पहुंचते हैं और आलिया उन्हें रोकने की कोशिश करती है। इस बार इस सीन को क्लोजअप एंगल से शूट किया गया। शूटिंग रविवार शाम 5.00 बजे तक चली।
जानकारी के मुताबिक तीनों स्टार वापस मुंबई लौट गए हैं। सभी २३ अक्टूबर को लौटेंगे। सोमवार को जूनियर आर्टिस्ट के साथ शूटिंग जारी रहेगी। दूसरे दिन भी लालबाग पैलेस परिसर के बाहर फैन्स अपने पसंदीदा एक्टर्स की झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ ही लोगों को उन्हें देखने का मौका मिल पाया।

आलिया, सोनाक्षी ने शेयर किए फोटो, फैन बोले- इंदौर का पानी जम गया
इधर, दोनों एक्ट्रेस भले ही आम लोगों की नजरों से बच रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रियता जारी है। आलिया भट्ट और सोनाक्षी ने अपनी सेल्फी शेयर की, जिसके बाद फैन्स ने इसे शेयर और कमेंट्स भी किए। एक फैन राहुल मेहरा ने सोनाक्षी के फोटो पर कमेंट किया कि लगता है इंदौर में नर्मदा का पानी आपको सूट हो रहा है। चेहरे पर बहुत निखार है।

Story Loader