रियाज टिंबर मार्केट में मिनी ट्रक चलाता था। ट्रक रिपेयरिंग के सिलसिले में वह दिनभर गैरेज में था। वहां से स्कूटर पर घर लौट रहा था, तभी हमला हुआ। भाई नौशाद ने बताया, रियाज का ससुराल में विवाद था। 6 माह पहले सालों ने सेंधवा में हमला किया था। सीएसपी आरएस घुरैया ने बताया, विवादों को लेकर जांच कर रहे हैं।