
कर्मो के आधार पर ही हमारे स्वर्ग या नरक का बनेगा टिकट
इंदौर। शोक पत्रिका में स्वर्गवासी लिख देने से ही कोई स्वर्गवासी नहीं हो जाता। स्वर्ग और नरक का निर्धारण हमारे कर्मों से ही होता है। हमारी कोशिश यही होना चाहिए कि हम अपने पूर्वजों के आशीर्वाद उनके जीवनकाल में ही प्राप्त करें। पूर्वजों के आशीर्वाद में बहुत ताकत होती है। हमारे कर्म दया, धर्म और परमार्थ से प्रेरित होना चाहिए। इन कर्मों के आधार पर ही हमारे स्वर्ग या नरक का टिकट बनता है।
गुरुवार को आचार्य पं पवन तिवारी ने पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ पर हंसपीठाधीश्वर महंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में चल रही पितृमोक्षदायी भागवत में उक्त विचार व्यक्त किए। राष्ट्रकवि पं सत्यनारायण सत्तन, कृपाशंकर शुक्ला, सूरजसिंह राठौड़, गणेश लेमनवाला एवं भागीरथ कुमावत ने आरती में भाग लिया। सुबह तर्पण अनुष्ठान में उत्तरप्रदेश से आए मुस्लिम बंधु मोहम्मद अलाउद्दीन ने भी शिरकत की और इस अनुष्ठान को देखा भी तथा समझा भी। प्रारंभ में श्रद्धा सुमन सेवा समिति की ओर से मोहनलाल सोनी, राजेंद्र गर्ग, हरि अग्रवाल, जगमोहन वर्मा, कमल गुप्ता आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। संचालन हरेराम वाजपेयी और आभार राजेंद्र गर्ग ने माना। सुबह तर्पण अनुष्ठान में आज भी 400 से अधिक साधकों ने भाग लिया। अनुष्ठान में आज शिर्डी के साईं बाबा की दशमी तिथि पर तर्पण किया। साईं बाबा की मृत्यु तिथि दशहरा होने से दशमी तिथि मान्य की गई है। यहां प्रतिदिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद जवानों, होलकर राज्य के शासकों एवं गौमाता के लिए भी तर्पण किया जा रहा है। सुबह 8 से 10 बजे तक तर्पण एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक पितृमोक्षदायी भागवत हो रही है।
सात दिवसीय साईं भागवत महापुराण 12 से
इंदौर. पहली बार सात दिवसीय साईं भागवत महापुराण का दिव्य आयोजन एरोड्रम रोड़ स्थित दलाल बाग में होने जा रहा है। इस दिव्य आयोजन के लिए समिति द्वारा शहर के सभी वार्डों में साईं भक्तों की बैठकों का दौर भी जारी है। महोत्सव में केंद्रीय साईं सेवा समिति के 25 वर्ष पूर्ण होने का जश्न भी इस दौरान मनाया जाएगा। श्री केंद्रीय साईं सेवा समिति धार्मिक एवं मानव ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन के लिए रविवार 7 अक्टूबर को एरोड्रम रोड़ स्थित दलालबाग पर शाम 4 से 8 बजे तक सांई भक्तों की एक बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है। इस बैठक में भक्तों ने अपने विचार व प्रस्ताव समिति के समक्ष रखेंगे। श्री केंद्रीय साईं सेवा समिति धार्मिक एवं मानव ट्रस्ट से जुड़े संगीता सुरेंद्र पाठक एवं गौतम पाठक ने बताया, यह आयोजन 12 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें साईं बाबा की लीलाओं का नाट्य रूपांतरण किया जाएगा। साईं भागवत और साईं पारायण का भी आयोजन इस महोत्सव के अंतर्गत होगा।
Published on:
04 Oct 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
