7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभ दीपावली:अड़ानी के सीमेंट प्लांट और अरविंद टेक्सटाइल की शुभ आमद

अड़ानी के सीमेंट प्लांट और अरविंद टेक्सटाइल की शुभ आमद

2 min read
Google source verification

औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ता कारोबार, एक साल में हुआ 5 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार

प्रमोद मिश्रा

औद्योगिक क्षेत्रों के लिए दीपावली शुभ संयोग लेकर आई है। देश के प्रमुख अडानी ग्रुप ने उज्जैन में निवेश करने की रुचि जाहिर की है, ग्रुप यहां सीमेंट प्लांट के रूप में करीब 3 हजार करोड़ का निवेश करना चाहता है। पीथमपुर के पीएम मित्र पार्क में गारमेंट उद्योग के लिए 200 एकड़ जमीन मांगी है, वे 1500 करोड़ के निवेश के इच्छुक है। शासन भी जल्द जमीन अलाट करने के आदेश जारी कर सकता है। अन्य कई बड़े उद्योगों ने भी यहां इंदौर-उज्जैन में निवेश करने में रुचि जाहिर कर उत्साह बढ़ाया है।

देेश के मुख्य उद्योगों की रुचि पीथमपुर में जमीन लेकर अपनी फैक्टरी स्थापित करने में है और लगातार इसके लिए रुचि के पत्र भेजे जा रहे है। सरकार ने पीथमपुर में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव भेज दिया है और पीथमपुर सेक्टर 7 में लगातार बड़े ग्रुप का आगमन जारी है। पिछले दिनों मुख्यमंंत्री ने 6 बड़े ग्रुप के उद्योगों का वचुर्अली भूमि पूजन भी किया है। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) के पास लगातार इस तरह के निवेश को लेकर कंपनियों के प पत्र हासिल हो रहे है। अडानी ग्रुप ने उज्जैन में सीमेंट फैक्टरी खोलने के लिए 60 एकड़ जमीन मांगी है जिस पर जल्द फैसला होगा। अडानी ग्रुप यहां 3 हजार करोड़ का निवेश करेगा, करीब 10 हजार नए रोजगार मिलेंगे। अडानी ग्रुप नीमच व निमरानी में पहले भी निवेश कर चुका है। देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल अरविंद टेक्सटाइल ने भी अफसरों से मिलकर जमीन की मांग की है। सरकार धार में पीएम मित्र पार्क विकसित कर रही है, यह गारमेंट सेक्टर के लिए है और बड़ी बड़ी कंपनियों के यहां आने की संंभावना है। अरविंद टेक्सटाइल ने यहां 150-200 एकड़ जमीन की मांग की है। ग्रुप 1500 करोड़ निवेश करेगा और 15 हजार नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीथमपुर सेक्टर 7 में ईवी बस कंपनी को जगह मिल चुकी है। यहां पर एशियन पेंट्स को जमीन मिल चुकी है, एक हजार को यहां रोजगार मिलेगा।

हातोद, मेघनगर, जेतपुरा में कई कंपनियों की आमद

एमपीआइडीसी ने पीथमपुर के साथ हातोद, केसरबर्डी, जेतपुरा, मेघनगर, उज्जैनी, बीजापुर में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए है। यहां भी कई कंपनियों की आमद हुई है और कई ने जमीन को लेकर आवेदन दिया है। बेटमा में भी कई कंपनियां आ गई है। विक्रमपुरी, उज्जैन में मेडिकल डिवाइस की कई कंपनियां एक साल में काम शुरू कर देंगी।

एक साल में पांच हजार करोड़ का निवेश

औद्योगिक क्षेत्रों में पिछले एक साल में 5206.59 करोड़ का निवेश हुआ है और 132 नई इकाइयों ने जगह ली है। एमपीआइडीसी ने इन कंपनियों को 181.64 हेक्टेयर जमीन का आवंटन हुआ। इन कंपनियोंं में 20830 रोजगार उपलब्ध हुए है।