scriptSister steals jewelry-cash from aunt's house for brother's bail | भाई की जमानत के लिए बहन बनी चोर, बुआ के जेवर-नकदी किए पार | Patrika News

भाई की जमानत के लिए बहन बनी चोर, बुआ के जेवर-नकदी किए पार

locationइंदौरPublished: Dec 11, 2022 04:52:58 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

बुआ के घर से चोरी कर जाते वक्त सीसीटीवी में कैद हुई महिला...पुलिस ने बरामद की ज्वेलरी

 

indore.jpg

इंदौर. इंदौर में जेल में बंद एक युवक की जमानत कराने के लिए उसकी बहन चोर बन गई। बहन ने जमानत के लिए पैसे जुटाने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया और अपनी ही बुआ के घर को निशाना बना डाला।महिला बुआ के घर से 4 लाख रुपए से भी ज्यादा की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ले गई थी। घर में चोरी कर भागते वक्त महिला की तस्वीरें पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई थीं जिससे उसकी चोरी पकड़ी गई। पुलिस ने महिला के पास से चोरी किए हुए जेवरात व नकदी बरामद कर लिए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.