इंदौर. खड़ी कराई के विवाद में हम्माल की हत्या करने के मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता कपिल सोनकर सहित छह लोगों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना का एक आरोपी भूपेंद्र ठाकुर पहले ही जेल में है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। कपिल सोनकर पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर का भतीजा है और पिछले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुका है।