15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Most wanted criminal: छठी पास चोर शेरसिंह चुराता है लग्जरी कार

Most wanted criminal: वाहन चोरी का मोस्ट वांटेड शेरसिंह मीणा पूछताछ में पुलिस को बरगला रहा है। सोमवार को पुलिस ने लसूडिय़ा थाना परिसर में जब्त कार को चोरी करने का नाट्य रूपांतरण कराया। आरोपी बोला, मैं छठी तक पढ़ा हूं, किसी भी कार की चॉबी मिनटों में बना देता हूं। इलेक्ट्रिक लॉक व इग्निशन खोलने का काम गुरु सुजानसिंह करता है। पुलिस को पता चला कि आरोपी का गिरोह चोरी की लग्जरी कार को नेपाल ले जाकर बेच देता था।

2 min read
Google source verification
Most wanted criminal: छठी पास चोर शेरसिंह चुराता है लग्जरी कार

Most wanted criminal: छठी पास चोर शेरसिंह चुराता है लग्जरी कार

आरोपी शेरसिंह उर्फ रतनसिंह ने पूछताछ में इंदौर से चोरी लग्जरी कार मैनपुरी निवासी नेता उर्फ मोइनुद्दीन को बेचने की जानकारी दी। टीम मैनपुरी पहुंची लेकिन इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। आरोपी का कहना था कि मोइनुद्दीन चोरी की कार बेचने का काम करता है। सोमवार को टीआइ इंद्रमणि पटेल की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की कार को जब्त किया। आरोपी से थाना परिसर में चोरी की कार को खुलाने का डिमांस्ट्रेशन कराया। आरोपी को कार के पास ले गए, उसने चॉबी बनाकर कार को खोलने का प्रयास किया। उसके पास से चॉबी बनाने का उपकरण, लैपटॉप व तीन नंबर प्लेट बरामद हुई। आरोपी का कहना है, वह 2004 से वाहन चोरी कर रहा है। पहले वाहन एजेंसी से गाड़ी की चॉबी कॉपी कर लेते थे, बाद में खुद बनाने लगे। कार के इलेक्ट्रिक लॉक उसका गुरु सुजानसिंह निवासी भरतपुर खोल लेता है। पुलिस सुजानसिंह की तलाश में लगी है।

इंदौर जब भी आया पकड़ा गया
शेरसिंह का कहना है, वह जब भी इंदौर आया, पकड़ा गया। 2004 में पलासिया से डॉ. धारकर की कार चोरी की थी। तत्कालीन सीएसपी राजेश हिंगणकर की टीम ने पकड़ लिया था। 2020 में भंवरकुआं पुलिस के कारण भागना पड़ा। इस बार फरवरी में आया तो ट्रेस हो गया। हालांकि पता चला कि अक्टूबर 2021 में भी वह इंदौर से कई कार चोरी कर ले जा चुका है। आरोपी का कहना है, वह काफी समय जेल में रहा इसलिए ज्यादा पैसा इकट्ठा नहीं कर पाया।

नेपाल तक पहुंचा रहे चोरी की कार

शेरसिंह से पता चला उसके गिरोह में कई बदमाश हैं। सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी है। कोई लॉक खोलता है तो कई उसे लेकर फरार होता है। मैनपुरी, बनारस, ओडिशा में वाहन बेचे। नेपाल भी गाडिय़ां बेची हैं। डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक, अन्य बदमाश यह काम करते हैं, उनकी तलाश जारी है। आरोपी पत्नी व दोस्तों के नाम की मोबाइल सिम का इस्तेमाल करता है। एक टीम आरोपियों की तलाश में राजस्थान में डेरा डाले है।