
patrika
जिले की सभी 9 सीटों पर मतदान जारी
जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले की सभी 9 सीटों पर मतदान जारी है, कहीं से भी किसी बड़े विवाद की सूचना नहीं है, सुरक्षा बल सतत निगरानी भी कर रहे हैं। जिले में इंदौर में 27.55 लाख मतदाता इंदौर की 9 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 9 सीटों पर 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा विधानसभा-5 में 17 हैं। जानकारों की माने तो सुबह के समय शहरी इलाकों में मतदान अक्सर धीमा रहता है तो गांव के केन्द्रों पर पहले दो से तीन घंटे के दौरान ही कतार लग जाती है। इंदौर-1 विधानसभा में सुबह 9 बजे तक करीब 2.33 प्रतिशत, इंदौर-2 में 4.08 प्रतिशत, इंदौर-3 में 1.45 प्रतिशत, इंदौर-4 में 6.42 प्रतिशत, इंदौर-5 में 8.48 प्रतिशत मतदान हो गया है। इंदौर-1 सीट पर प्रदेशभर की नजर है। यहां धीमा मतदान शुरू हुआ है। हालांकि समय के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनुमान है।
मतदान का प्रतिशत पहले दो घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 8.48
शहर की 5 विधानसभाओं में इंदौर-5 में मतदान का प्रतिशत पहले दो घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 8.48 प्रतिशत के करीब रहा है। वहीं, इंदौर-3 विधानसभा में 9 बजे तक करीब 1.45 प्रतिशत ही वोट डाले जा सके हैं। सुबह करीब 5 बजे से ही मतदान की तैयारी शुरू हो गई थी। पहले 15 मिनट में माकपोल के बाद सभी तैयारियों को आखिरी रूप दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदान टीमों के समन्वय पर जोर दिया तो सभी पोलिंग सेंटरों पर पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलो ने कमान संभाल रखी है। शहर में मतदान के लिए इस मर्तबा 7 से ज्यादा अलग-अलग थीम पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन पर सेल्फी पॉइन्ट से लेकर बैठक, सजावट, झूला-चकरी, रोबोट हैं तो आकर्षक रंगोली व सजावट हुई है। शहर में मतदान करने के प्रति नव-मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।
Published on:
17 Nov 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
