6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : शहर में वोटिंग की धीमी रफ्तार, ग्रामीण में कतार

इंदौर. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए शुक्रवार को इंदौर सहित समूचे जिले में मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेेंगे। इंदौर शहर में मतदान की शुरुआत धीमी रही है तो जिले की ग्रामीण सीटों पर सुबह से ही कतार नजर आने लगी है। शहरी विधानसभाओं में पहले 5 घंटे के दौरान करीब 9.15 प्रतिशत तो शहरी इलाकों में 6.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

जिले की सभी 9 सीटों पर मतदान जारी

जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले की सभी 9 सीटों पर मतदान जारी है, कहीं से भी किसी बड़े विवाद की सूचना नहीं है, सुरक्षा बल सतत निगरानी भी कर रहे हैं। जिले में इंदौर में 27.55 लाख मतदाता इंदौर की 9 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 9 सीटों पर 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा विधानसभा-5 में 17 हैं। जानकारों की माने तो सुबह के समय शहरी इलाकों में मतदान अक्सर धीमा रहता है तो गांव के केन्द्रों पर पहले दो से तीन घंटे के दौरान ही कतार लग जाती है। इंदौर-1 विधानसभा में सुबह 9 बजे तक करीब 2.33 प्रतिशत, इंदौर-2 में 4.08 प्रतिशत, इंदौर-3 में 1.45 प्रतिशत, इंदौर-4 में 6.42 प्रतिशत, इंदौर-5 में 8.48 प्रतिशत मतदान हो गया है। इंदौर-1 सीट पर प्रदेशभर की नजर है। यहां धीमा मतदान शुरू हुआ है। हालांकि समय के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनुमान है।

IMAGE CREDIT: patrika

मतदान का प्रतिशत पहले दो घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 8.48

शहर की 5 विधानसभाओं में इंदौर-5 में मतदान का प्रतिशत पहले दो घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 8.48 प्रतिशत के करीब रहा है। वहीं, इंदौर-3 विधानसभा में 9 बजे तक करीब 1.45 प्रतिशत ही वोट डाले जा सके हैं। सुबह करीब 5 बजे से ही मतदान की तैयारी शुरू हो गई थी। पहले 15 मिनट में माकपोल के बाद सभी तैयारियों को आखिरी रूप दिया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदान टीमों के समन्वय पर जोर दिया तो सभी पोलिंग सेंटरों पर पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलो ने कमान संभाल रखी है। शहर में मतदान के लिए इस मर्तबा 7 से ज्यादा अलग-अलग थीम पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन पर सेल्फी पॉइन्ट से लेकर बैठक, सजावट, झूला-चकरी, रोबोट हैं तो आकर्षक रंगोली व सजावट हुई है। शहर में मतदान करने के प्रति नव-मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।