
Indore News : स्मार्ट सिटी...हर दिन 24 घंटे पानी
इंदौर. एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना है। यहां पर चार टंकियों से पानी सप्लाय होगा, जिसमें से एक की टेस्टिंग एक-दो दिन में होगी। सब कुछ ठीक रहा तो टंकी से जुड़े कॉलोनी-मोहल्लों में पानी सप्लाय शुरू हो जाएगा। दरअसल इस रोड पर नर्मदा की पाइप लाइन डालने के काम में उदासीनता बरतने और लेटलतीफी के चलते जिस ठेकेदार एजेंसी का ठेका निरस्त कर टेंडर में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी, उसने फिर से टेंडर में शामिल होकर काम ले लिया है। नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट से स्टे लाकर ठेकेदार टेंडर में शामिल हुआ और काम को हासिल कर लिया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा और कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट तक सडक़ चौड़ीकरण किया गया है। रोड पर सीमेंट-क्रांकीट काम पूरा हो गया है। निगम परिषद की बैठक में विपक्ष ने रोड की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ और खराब रोड को सही करने का काम शुरू कर दिया गया। तय समय सीमा में रोड का काम अलग पूरा नहीं हुआ। बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना बनाई गई। नर्मदा के साथ ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने का ठेका जोधपुर के विष्णु प्रसाद आर पुंगलिया को दिया गया, जिसने पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर यह काम तीर्थ गोपीकॉन को दे दिया।
नर्मदा और ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने के काम में ठेकेदार ने उदासीनता बरतने के साथ लेटलतीफी अलग की। इस पर नोटिस भी दिया गया, लेकिन काम में कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर निगम ने विष्णु प्रसाद आर पुंगलिया और तीर्थ गोपीकॉन का ठेका निरस्त कर दिया। साथ ही निगम के किसी भी टेंडर में शामिल होने पर रोक अलग लगा दी। ठेका निरस्त करने के साथ ही नर्मदा और ड्रेनेज के अधूरे काम को पूरा करने के लिए नए टेंडर जारी कर दिए गए, क्योंकि बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 10 किलो मीटर नर्मदा की पाइप लाइन डालना बाकी है। साथ ही 40 किलो मीटर तक ड्रेनेज लाइन डलना बाकी है, जिसे ठेकेदार ने डालने से इनकार कर दिया था। साथ ही निगम की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट चला गया और स्टे लाकर नए टेंडर में शामिल हो गया। जिसका ठेका निगम ने निरस्त किया उसने नर्मदा की पाइप लाइन डालने का काम फिर से लिया है।
इस टंकी की होगी टेस्टिंग
बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 24 घंटे 7 दिन तक जिन चार टंकियों से पानी दिया जाएगा उनमें छत्रीपुरा, हरसिद्धि, सुभाष चौक और जिंसी शामिल है। इनमें से छत्रीपुरा और हरसिद्धि टंकी से पाइप लाइन डालने का ठेका तीर्थ गोपीकॉन ने वापस लिया है, जिसको निगम ने पहले टर्मिनेट कर दिया था। इन टंकियों में से एक हरसिद्धि टंकी से टेस्टिंग एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। इस दौरान पाइप लाइन में पानी छोडक़र देखा जाएगा कि कहीं कोई लीकेज तो नहीं और लोगों के घरों तक प्रेशर से पानी 24 घंटे पहुंच रहा है या नहीं। टेस्टिंग पूरी होते ही सप्लाय शुरू होगी। सुभाष चौक और जिंसी टंकी से लाइन डालने के टेंडर अभी नहीं आए हैं। हालांकि निगम ने नर्मदा और ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने को लेकर अलग-अलग ग्रुप में टेंडर किए हैं ताकि अलग-अलग कंपनी को काम देकर जल्द कराया जा सके।
संपवेल के लिए कोई नहीं मिल रहा
यशवंत सागर तालाब का पानी डायरेक्ट सप्लाई होता है। डायरेक्ट सप्लाय को बंद करने के लिए सुभाष चौक स्कूल के यहां 6 एमएलडी का संपवेल यानी बड़ा सा टैंक बनाने की प्लानिंग की गई है। संपवेल में यशवंत सागर का पानी एकत्रित होगा और फिर 600 एमएम की डाली जा रही पाइप लाइन के जरिए टंकियों को भरा जाएगा। संपवेल बनाने के लिए दो बार टेंडर किए, लेकिन कोई ठेकेदार नहीं मिला। इस पर फिर से टेंडर बुलाए जा रहे हैं।
लोगों के घर लगेंगे मीटर
निगम अफसरों के अनुसार जिन चार टंकियों छत्रीपुरा, हरसिद्धि, जिंसी और सुभाष चौक से 24 घंटे 7 दिन पानी सप्लाई होना है, वे नर्मदा से भी जुड़ी हुई हैं। रात के समय टंकियां नर्मदा जल से भरकर सुबह सप्लाय किया जाएगा। दिन में सुभाष चौक स्कूल के पास बनने वाले संपवेल के जरिए इन टंकियों को भरकर पानी दिया जाएगा। इससे लोगों को 24 घंटे 7 दिन पानी मिलेगा। इसके लिए नल कनेक्शन देने के साथ ही मीटर भी लगाए जाएंगे ताकि मीटर के हिसाब से लोगों से पैसा वसूल किया जा सके।
Published on:
20 Feb 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
