13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : स्मार्ट सिटी की सडक़ बनी कार पार्किंग

चौड़ी सड़क हो गई संकरी और रहवासी परेशान, मामला बड़ा गणपति मंदिर से मल्हारगंज क्षेत्र का

2 min read
Google source verification
Indore News : स्मार्ट सिटी की सडक़ बनी कार पार्किंग

Indore News : स्मार्ट सिटी की सडक़ बनी कार पार्किंग

इंदौर. सुगम यातायात के लिए शहर की सडक़ों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम लोगों के घर-दुकान आदि निर्माण को तोड़ अलग रहा है। सडक़ चौड़ी होने के बाद फिर से संकरी हो जाती है, क्योंकि रोड पर कार पार्किंग होने लगती है या फिर अतिक्रमण सहित कब्जे हो जाते हैं। हाल ही में बनकर तैयार हुई स्मार्ट सिटी की बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक की सडक़ कार पार्किंग बन गई है। बड़ा गणपति मंदिर से मल्हारगंज क्षेत्र में सडक़ पर कारों सहित अन्य वाहन पार्क हो रहे हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक रोड चौड़ीकरण किया गया है ताकि यातायात सुगम हो जाए और वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो। बड़ा गणपति मंदिर से लेकर गोपाल निवास तक मल्हारगंज क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अपने मकानों-दुकानों की आहुतियां देकर सडक़ चौड़ीकरण में सहयोग किया था, लेकिन अब स्मार्ट सिटी की सडक़ चार पहिया की स्थायी पार्किंग बन चुकी है। अज्ञात लोग सडक़ किनारे ही स्थानीय व्यापारियों एवं रहवासियों की दुकानों-मकानों के सामने वाहन पार्क करके अपना कार्य करने चले जाते हैं। कई वाहन तो हफ्तों से पार्क किए हुए हैं, जिसके कारण बड़ा गणपति, मोदीजी की नसिया और मल्हारगंज क्षेत्र में जाम की समस्या होती है।

ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अफसरों से कई बार इस संदर्भ में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नही हुई। रहवासियों और दुकानदारों की मांग है कि ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों को इस ओर ध्यान देकर स्मार्ट सिटी की सडक़ को चार पहिया वाहन पार्किंग से मुक्त करवाया जाए। हालांकि यह समस्या सिर्फ एमजी रोड की नहीं, बल्कि शहर में जहां-जहां पर रोड चौड़ीकरण हुआ है वहां की है। वाहन सडक़ पर खड़े रहते और राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है। चौड़ी सडक़ संकरी हो जाती और यातायात जाम होने की समस्या बनी रहती है।