20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिषा व सानवी क्वार्टर फायनल में

अंतर विद्यालयीन स्नूकर स्पर्धा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jan 09, 2020

कनिषा व सानवी क्वार्टर फायनल में

कनिषा व सानवी क्वार्टर फायनल में

इंदौर। मप्र बिलियड्र्स व स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर विद्यालयीन स्नूकर स्पर्धा का आगाज हुआ। बालिका वर्ग में कनिषा झुरानी, सानवी शाह, प्रिया चैकसे व अदिति शर्मा ने क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियड्र्स अकादमी पर खेली जा रही इस स्पर्धा के बालिका वर्ग में सत्यसाईं की कनिषा झुरानी ने एमरल्ड की परिधि गंगवाल को 2-0 से, सत्यसाईं की ही सानवी शाह ने सिका की सुनिधि तापडिया को 2-0 से, लिटिल वण्डर्स की प्रिया चैकसे ने शिशुकुंज की रिद्मिा जैन को 2-1 से तथा छत्रपति शिवाजी की अदिति शर्मा ने शिशुकुंज की अदिति गर्ग को 2-0 से मात देकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। बालक वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के शौर्य महासे ने वात्सल्य अग्रवाल को 2-0 से, गौरव छाबडा ने सागर राजपाल को 2-0 से, उदित्य बिरथरे ने अभय ठाकुर को 2-1 से, कृष्णा प्रजापत ने प्रथम जैन को 2-1 से, यथार्थ खण्डेलवाल ने रूद्राक्ष अमर को 2-0 से, अर्थव रंगोले ने दिव्यराज को 2-1 से तथा आर्दश तिवारी ने हार्दिक को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।