16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना बिजली के चलेगा ये ब्रांडेड एसी, 30 सालों तक फ्री में देगा ठंडी हवा

बिना बिजली के चलेगा ये ब्रांडेड एसी, 30 सालों तक फ्री में देगा ठंडी हवा

2 min read
Google source verification

इंदौर. देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एसी का बाजार भी बढ़ता जा रहा है। इन दिनों कई ऐसे बड़े एसी आ चुके हैं जो झटपट आपके घर को ठंडा कर देते हैं। एसी बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के साथ कई नई कंपनियां भी आ चुकी हैं जो किफायती दामों पर बड़े एसी उपलब्ध करवा रही हैं।

इन सबके बीच एसी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका बिजली का बिल लोगों को बहुत अधिक भारी पड़ता है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए अब बाजार में कई बड़ी कंपनियों ने सोलर एसी भी लांच कर दिए हैं।

इंदौर में बढ़ रही सोलर एसी की डिमांड

शहर के लोगों में इसके लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। इंदौर के एसी डीलर भी इसी बात को देखते हुए इन नए एसी की सप्लाय पर ध्यान दे रहे हैं।

इन कंपनियों का दावा है कि सोलर एसी से आप कम से कम 30 साल तक बिना बिजली बिल के यानी एक भी रुपया खर्च किए बिना ही फ्री में ठंडी हवा खा सकते हैं।

बाजार में एयर कंडीशनर (एसी) की बड़ी रेज है जिनमें 2 स्टार से 5 स्टार तक के एसी शामिल हैं। यदि उसकी रेटिंग 5 स्टार है तब भी बिजली बिल में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आता। इलेक्ट्रिक एसी की इसी रेंज के बीच हाईब्रिड सोलर एसी की रेंज भी आई है जिनके लिए कंपनियों का दावा है कि इससे किसी तरह का बिजली बिल नहीं आता है।

नहीं आएगा बिजली बिल

कंपनी का ऐसा दावा है कि ये एयर कंडीशनर पूरी तरह हाईब्रिड और सोलर एनर्जी पर चलता है। यानी इस एसी से बिजली का बिल नहीं आएगा। कंपनी सोलर पैनल प्लेट और कन्वर्टर साथ में देती हैं। यानी इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

ये पैनल किसी भी क्लाइमेट कंडीशन में काम करेंगे और इनका मेंटेनेंस खर्च भी बेहद कम है। कंपनियों ने इन एयर कंडीशनर को 2 अलग-अलग कैपेसिटी में निकाला है। इनमें 1 टन और 1.5 टन के एसी शामिल हैं।

इतनी है कीमत

इसमें 1 टन वाले एयर कंडीशनर की कीमत 99 हजार और 1.5 टन वाले एसी की कीमत 1.39 लाख रुपए है। कंपनी इस कीमत में आपको सोलर पैनल प्लेट और कनवर्टर देती है।

बढ़ रही है डिमांड

एसी डीलर शिवा रावल कहते हैं कि शहर में सोलर एसी की डिमांड बढ़ रही है। लोग एसी के बिजली बिल से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं इसलिए इन नए एसी को खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीजन में ही हमारे पास 200 एसी उठ चुके हैं। अभी पूरी गर्मी बाकि है और लग रहा है कि कम से कम 500 सोलर एसी तो निकल ही जाएंगे।